MP Weather Update: एमपी में गर्मी से फिलहाल राहत मिलते नजर नहीं आ रही है. नौतपा के चौथे दिन यानि आज मंगलवार को भी प्रदेश में कई जगह 47 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया. टीकमगढ़ में 10 साल बाद 47 डिग्री पारा पहुंचा. प्रदेश का सबसे गर्म शहर लगातार दूसरे दिन निवाड़ी का पृथ्वीपुर रहा यहां आज 48.7 डिग्री पारा पहुंचा. वहीं राजधानी भोपाल में गर्मी के कारण 2 लोगों की मौत हो गई.राजधानी भोपाल में आज पारा 45.1 डिग्री पहुंचा.
प्रदेश के सबसे गर्म शहर
निवाड़ी 48.5 डिग्री, दतिया 48.4 डिग्री, रीवा में 48.2 डिग्री, खजुराहो में 48 डिग्री, ग्वालियर में 47.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 47.2 डिग्री, सतना, सिंगरौली में 47.1 डिग्री और राजगढ़ में पारा 46.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आज प्रदेश के 26 शहरों में तापमान 44 डिग्री के से ऊपर रहा. इस दौरान 20 से ज्यादा शहरों में लू का भी असर रहा.
राजधानी में 2 की मौत
भोपाल में भीषण गर्मी के कारण 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों मौतें हीट स्ट्रोक से होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पहला मामले में 36 साल के अजय प्रधान को दोपहर 3 बजे नगर निगम के वाहन में बैठे-बैठ ही अचानक बेहोश हो गए. कुछ देर बाद उनके मुंह से झाग निकलने लगा इसके बाद उनकी मौत हो गई. दूसरे मामले में 57 साल के बाद धीरेंद्र कुमार सड़क किनारे अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.