MP Weather : मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई तो कई जगाहों पर ओले गिरे। राजधानी भोपाल में भी तेज आंधी के साथ बरिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार कई जगाहों पर 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। प्रदेश में अचानक बदले मौसम के चलते खेतों मेंं खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
खबरों के अनुसार खेतों में खड़ी गेंहू की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होना बताया जा रहा है। प्रदेश के बदले मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने 11 मार्च तक के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
इन जिलों में अलर्ट जारी
प्रदेश के कई जिलों के इलाकों में बारशि के साथ ओले गिरे है। बैतूल शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़ सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्कि बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही तेज आंधी भी चली है। वहीं आगर मालवा, खंडवा और शाजापुर हल्की ओलावृष्टि हुई है। इस संबंध में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिनमें अलीराजपुर, मंदसौर, रायसेन और नीमच के साथ-साथ ग्वालियर और चंबल संभाग के जिले शामिल हैं। इन इलाकों में ओलावृष्टि के अनुमान हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में करीब एक हफ्ते तक बारिश,आंधी और ओलावृष्टि की स्थिति बनी रह सकती है। उत्तर भारत के पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण रविवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश होने के भी आसार है। इसके अलावा 6 और 7 मार्च को रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर में हल्की बारिश हो सकती है।
फसलों को हुआ नुकसान
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ओलावृष्टि होने से प्रदेश में गेहूं, सरसों, मटर और चने जैसी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। बता दें कि शनिवार की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास था और पूरे प्रदेश का मौसम गर्म रहा।