MP Weather Update: एमपी में नौतपा का पहले दिन खूब तपिश रही. प्रदेश के 26 जिलों में तापमान तेज गर्मी और लू से लोग परेशान रहे. नौतपा 2 जून तक चलेंगे. इसी बीच नौतपा के दूसरे दिन थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. रेमल तुफान के असर से आज कही कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं बीते दिन के मौसम की बात करें तो शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा और खरगोन में रहा.
MP Weather Today: नौतपा के दूसरे दिन भी गर्मी से राहत नहीं, 31 मई तक लू का अलर्ट, रेमल तूफान का होगा ये असरhttps://t.co/VxcJT4wEnz#mpweather #weatherupdate #weathernews #Nautapa #todayweathernews #alert pic.twitter.com/tTfvQaz7OF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना तूफान रेमल में का दाब क्षेत्र बदल गया है. जिसके कारण हवाओं का रुख पूर्वी होने लगा है. उत्तर-पूर्वी दिशा में यह तूफान आगे बढ़ रहा है.
रविवार-सोमवार की रात में यह तूफान और तीव्र हो सकता है. इस दौरान तूफान गंगासागर एवं बांग्लादेश के मध्य में टकरा सकता है. इससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. रविवार को प्रदेश में कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं कहीं कहीं बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं.
ये मौसमी सिस्टम हैं एक्टिव
IMD के अनुसार फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना सक्रिय है.
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है. जिससे मध्य प्रदेश से होकर पूर्वी विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इन्हीं वजहों से फिलहाल प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव
बीते 24 घंटे का मौसम
शनिवार को राजधानी भोपाल में 42.9 डिग्री, ग्वालियर में 43.9 डिग्री, इंदौर में 43.3 डिग्री और जबलपुर में 41.1 डिग्री तापमान रहा.
वहीं उज्जैन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. सागर, खजुराहो, गुना, दमोह रायसेन, नरसिंहपुर,धार,गुना, टीकमगढ़ और शिवपुरी में भी तेज गर्मी रही. वहीं उज्जैन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया.
26 से 31 मई हीटवेव का अलर्ट
प्रदेश में 26 मई से 31 मई तक कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, चंबल, इंदौर-उज्जैन संभाग में तेज गर्मी पड़ेगी.
वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है. 27 से 28 मई के बीच सीवियर हीटवेव की वजह से ग्वालियर शहर सहित अंचल भट्टी जैसा तपेगा.
यह भी पढ़ें: रायपुर के इस सरकारी अस्पताल में बिना सर्जरी के होगा दांतों का इलाज: पूरे भारत में इस पद्धति से उपचार के लिए विख्यात