MP Weather Update: बादलों से घिरा रहेगा भोपाल, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी भोपाल सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

MP Weather Update: बादलों से घिरा रहेगा भोपाल,  इन जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: बीते कुछ समय से मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। MP में चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ का असर अब भी देखने को मिल रहा है। कई मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर लगातार जारी है। फिलहाल यह चक्रवात कमजोर होकर लो-प्रेशर एरिया यानी कम दबाव का क्षेत्र में बदल गया है। जो अब पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

वहीं मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी भोपाल सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। जिसके कारण प्रदेश के मौसम में ठंडक बढ़ी और तापमान में गिरावट देखी गई।

इन जिलों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में करीब साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की बारिश की संभावना है।

इसके अलावा, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और मौसम में नमी व ठंडक बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’थीम पर जश्न, जानिए कैसे बनी भोपाल प्रदेश की राजधानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article