हाइलाइट्स
-
नौतपा के सातवें दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिली
-
शनिवार को भोपाल में नहीं चलेगी हीट वेव
-
अगले तीन दिन पारे में गिरावट का अनुमान
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। नौतपा के सातवें दिन ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड में हीट वेव का दौर जारी है।
हालांकि भोपाल में इससे मामूली राहत है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार की तहर की शनिवार को भी भोपाल में हीटवेव नहीं चलेगी।
आज भोपाल में नहीं चलेगी हीट वेव
नौतपा के सातवें दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि दिन चढ़ने के साथ पारा भी चढ़ता गया। भोपाल में शाम 5.30 बजे तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तीन दिन मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं
भोपाल भी नौतपा के पहले 5 दिन जमकर तपा है। छठें दिन गुरुवार को तेवर थोड़े ‘ठंडे’ पड़े थे। इस दिन टेम्प्रेचर सबसे कम 42.4 डिग्री रहा।
नौतपा में पहली बार शुक्रवार को भीषण गर्मी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल ने 3 दिन ऐसा ही मौसम रहने का (MP Weather Update) अनुमान है।
नौतपा के दूसरे दिन सबसे गर्म रहा भोपाल
इस बार नौतपा में गर्मी के रिकॉर्ड भी टूटे हैं। 26 मई को 40 साल में दूसरी बार भोपाल सबसे हॉट रहा था।
इस दिन टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, 28 मई को पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया था।
गर्मी का ओवरऑल रिकॉर्ड 21 मई 2016 के नाम है। तब टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 46.7 डिग्री (MP Weather Update) पहुंचा था।
शताब्दी एक्सप्रेस में AC फेल, 5 घंटे बंद एसी के यात्रा
भीषण गर्मी के बीच 12002 शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शुक्रवार को एसी फेल हो जाने से यात्री बेहाल रहे।
नई दिल्ली से रानी कमला पति (RKMP) आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार बोगी सी- 11 में एसी नहीं चलने की यात्रियों ने शिकायत की।
थोड़ी कोशिश के बाद टेक्नीशियन ने भी हाथ खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में ग्वालियर से ही एसी नहीं चला,
जिसके कारण यह दिक्कत हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने बताया कि एसी ठीक नहीं हो सकता है,
इसके लिए गाड़ी रोककर ही काम करना होगा। यात्रियों ने करीब 5 घंटे तक बिना एसी के यात्रा करना पड़ी।
इन क्षेत्रों में गर्मी से राहत की संभावना नहीं
भोपालवासियों के लिए ये खबर थोड़ी राहत देने वाली है कि 1 जून को भोपाल में हीट वेव नहीं चलेगी।
प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम कैसा रहेगा इसकी भी जानकारी मौसम विभाग ने दी है।
ग्वालियर, सागर, छतरपुर, चंबल अंचल में फिलहाल गर्मी से राहत की कोई संभावना (MP Weather Update) नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में तीन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ एक्शन: पैरेंट्स को 16 लाख लौटाने के निर्देश, प्रदेश में तीसरी कार्रवाई
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम (MP Weather Update)
1 जून को तापमान में गिरावट आएगी। पारा 41-42 डिग्री के बीच रह सकता है।
2 जून को तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है।
3 जून को भी मौसम में ज्यादा गर्मी नहीं रकेगी यानी पिछले दो दिन की तरह ही मौसम रहेगा, तेज धूप भी निकलेगी। हालांकि, रातें लगातार गर्म रहेंगी।