MP Weather Update : पड़ेंगें ओले, गरज—चमक के साथ कड़केगी बिजली! मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज एलर्ट

MP Weather Update : पड़ेंगें ओले, गरज—चमक के साथ कड़केगी बिजली! मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज एलर्ट

भोपाल। मंगलवार यानि आज MP Weather Update प्रदेश के मौसम ने एकदम करवट ली। सुबह से ही आसमाना पर बादलों का डेरा बना रहा। आठ बजे से भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई। आपको बता दें आने वाले दो दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ हल्की बारिश और ओले गिरने का ओलेंज और यलो एलर्ट जारी कर दिया है। की संभावना जताई थी। जिसमें ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों जैसे नीमच, आगर, शाजापुर राजगढ़ बिदिशा में बारिश होगी। आने वाले दो दिनों प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

weather IMD.update

मौसम एक नजर —

  • एमपी के कई जिलों में बारिश
  • भोपाल, विदिशा समेत कई जिलों में बारिश
  • ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में हो सकती है बारिश
  • नीमच, मंदसौर,आगर,शाजापुर, राजगढ़ में बारिश के आसार
  • विदिशा में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिश
  • न्यूनतम तापमान में भी होगी गिरावट

 

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password