MP Weather Update : अभी बढ़ेगा तापमान, 5 दिन बाद फिर एक्टिव होगा सिस्टम, इन जिलों में किसानों के लिए अलर्ट

MP Weather Update : अभी बढ़ेगा तापमान, 5 दिन बाद फिर एक्टिव होगा सिस्टम, इन जिलों में किसानों के लिए अलर्ट mp-weather-update-temperature-will-increase-now-system-will-be-active-again-after-5-days-alert-for-farmers-in-these-districts-pds

MP Weather Update : अभी बढ़ेगा तापमान, 5 दिन बाद फिर एक्टिव होगा सिस्टम, इन जिलों में किसानों के लिए अलर्ट

भोपाल। MP Weather Update  एमपी में आज से प्रदेश वासियों को बेमौसम बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। बीते 3 से 9 मार्च तक सिस्टम से बेमौसम बारिश बनी रही। लेकिन मौसम विभाग ने 5 दिन बाद एक बार फिर आंधी—बारिश—ओला गिरने की आशंका जताई है। जी हां मौसम विज्ञानियों के अनुसार 15 मार्च से एक बार फिर बारिश का सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। जों 3 से 4 दिन तक बारिश के योग बनाएगा। ​हालांकि आज यानि शुक्रवार से बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है।

पहला दौर 10 मार्च को खत्म होगा MP Weather Update 
आज से बढ़ेगी गर्मी — MP Weather Update 
आपको बता दें बीते सप्ताह 3 से करीब एक सप्ताह तक साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना। जिसके चलते पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्ज्वि रहने के ​कारण बारिश की गतिविधियां ज्यादा हुई। यही वजह है कि प्रदेशभर में अभी तक ओले, बारिश और आंधी का दौर चला। लेकिन अब ये सिस्टम 10 मार्च को खत्म हो जाएगा। जिसके बाद करीब 5दिन के लिए एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू होगा।

15 मार्च से एक और एक्टिव स्ट्रांग — MP Weather Update 
आपको बता दें 10 मार्च से 14 मार्च तक तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद एक बार फिर वेदर सिस्टम सक्रिय होने से मौसम में बदलाव दिखाई देगा। जो फिर से किसानों की चिंता तो बढ़ाएगा। वो इसलिए क्योंकि इस दौरान अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। इससे बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा और भोपाल, सीहोर, राजगढ़ आदि जिलों में बारिश शुरू होगी। प्रदेश के कई हिस्सों में भी असर रहेगा। 18 मार्च तक सिस्टम एक्टिव रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article