MP weather update: एमपी में सिस्टम फिर एक्टिव, भोपाल में रातभर रुक-रुककर बारिश, इंदौर समेत 23 जिलों में खूब बरसे बदरा

MP weather update: एमपी में सिस्टम फिर एक्टिव, भोपाल में रातभर रुक-रुककर बारिश, इंदौर समेत 23 जिलों में खूब पड़ा पानी

MP weather update: एमपी में सिस्टम फिर एक्टिव, भोपाल में रातभर रुक-रुककर बारिश, इंदौर समेत 23 जिलों में खूब बरसे बदरा

MP weather update: मध्यप्रदेश में एक मर्तबा फिर बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल को में रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही। इसके अलावा इंदौर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, गुना, राजगढ़, मंदसौर, बड़वानी, टीकमगढ़, कटनी, विदिशा, इटारसी, ग्वालियर और मुरैना समेत करीब 23 जिलों में तेज पानी पड़ा।

मंदसौर में बारिश से मंडी में रखी सोयाबीन खराब

खजुराहो और टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई। नर्मदापुरम में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। मंदसौर में बारिश से मंडी में खुले में रखी किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो (MP weather update) गई।

भोपाल में दिनभर बादल, शाम से रातभर रुक-रुककर बारिश

राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। शाम को घने काले बादल छाए और तेज बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। अंधेरा छाने से वाहनों को दिन भी लाइट्स ऑन करनी पड़ी। शाम से शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला रातभर रुक-रुककर चलता (MP weather update) रहा।

publive-image

इंदौर में अगले दो दिन झमाझम बारिश के आसार

इंदौर में शुक्रवार को सुबह से मिलाजुला मौसम रहा। धूप-छाव के बीच बूंदाबांदी होती रही। इसके बाद दोपहर में शहर में तेज बारिश शुरू हो गई, जो रात लोगों को भिगोती रही। बारिश का ट्रेंड पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में समान रहा और एक घंटे तक बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-दिन इंदौर में अच्छी बारिश के आसार (MP weather update) हैं।

विदिशा में नाले में तीन लोग बहे, दो को बचाया, एक लापता

विदिशा के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बागरौद से धमनोद रोड पर बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया। यहां पुलिया से ऊपर पानी बह रहा था। पानी के तेज बहाव में एक दूध वाहन बह गया। इसमें तीन लोग सवार थे। मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने दो लोगों को बचा लिया। वहीं, एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर देर रात तक मौजूद (MP weather update) रहे।

publive-image

मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर-ग्वालियर संभाग भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी। जानकार बताते हैं कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। फिर सिस्टम एकदम कमजोर हो जाएगा। एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच यानी 1076 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 59.5 इंच पानी (MP weather update) गिरा।

अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति की संभावना है। भोपाल में दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती (MP weather update) है।

इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भी बारिश के आसार

28 सितंबर को भी इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर के अलावा शिवपुरी में तेज बारिश हो सकती है। 29 और 30 सितंबर को मौसम साफ हो (MP weather update) जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Laddu Controversy: सलकनपुर ट्रस्ट की शिकायत पर दीदी ने दी सफाई, कहा- हम पूरी शुद्धता से बनाते हैं लड्डू

मंडला- सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश

इस साल मानसूनी बारिश के मामले में जबलपुर संभाग टॉप पर है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 59.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। सिवनी में करीब 56 इंच वर्षा हुई है। श्योपुर में 52 इंच के करीब पानी पड़ा है।

भोपाल, निवाड़ी, सीधी और सागर में 50 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले दस जिलों में राजगढ़, डिंडौरी, रायसेन और छिंदवाड़ा भी शामिल (MP weather update) हैं।

ये भी पढ़ें: MP Atithi Shikshak: मध्यप्रदेश में सीधे नियमित नहीं हो सकेंगे अतिथि शिक्षक, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 फीसदी आरक्षण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article