MP में आज धूप-छांव और बूंदाबांदी: इस दिन एक्टिव होगा नया सिस्टम, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: MP में आज धूप-छांव और बूंदाबांदी, इस दिन एक्टिव होगा नया सिस्टम, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP-Weather-Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो 24 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जो कि प्रदेश के तरबतर कर देगा। आज प्रदेश में हल्की बारिश और धूप-छांव के साथ बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा।

24 सितंबर को एक्टिव होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 सितंबर को मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होगा। ये सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग खूब भिगोएगा। वहीं पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर-चंबल संभाग में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।

ये खबर भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में चार मौसम प्रणालियों का असर: ग्वालियर-सागर समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आज प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। वहीं अगले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, धार, खरगोन, सीहोर, शाजापुर, देवास, रायसेन, बैतूल में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी अन्य जिलों में धूप खिलेगी।

MP-Weather-Update

अगले 2 दिन तक बढ़ सकती है गर्मी

मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल बादल कम होने की वजह से अगले 2 दिन तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। बीते दिन भी उमस देखी गई थी। आज भी तेज धूप रहेगी। 24 सितंबर से नए मानसून सिस्टम की एक्टिविटी के चलते तापमान में गिरावट होगी। इसके साथ ही फिर से एक बार तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इसके बाद मानसून विदाई की ओर आगे बढ़ेगा।

इसलिए ऐसा मौसम

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो एक सिस्टम गुजरात और राजस्थान के ऊपर है, लिकिन ये सिस्टम स्ट्रॉन्ग नहीं है। इसकी वजह से बारिश का दौर नहीं रहेगा। कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। नए सिस्टम के एक्टिव होने पर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़ें- MP Weather Update: नया सिस्टम बनाने से फिर बारिश की संभावना, 23 सितंबर से फिर बारिश का अलर्ट

22 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम

MP-Weather-Update

कल यानी 22 सितंबर को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में धूप निकलेगी।

वहीं देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, पांढुर्णा, सिवनी, उमरिया, सागर, रायसेन, डिंडौरी, अनूपपुर, बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

23 और 24 सितंबर को बारिश का अलर्ट

MP-Weather-Update

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा में भारी बारिश होने का अलर्ट है।

यहां खिली रहेगी तेज धूप- ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, राजगढ़, निवाड़ी, गुना, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में धूप खिली रहेगी।

इन जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक

भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है।

MP-Weather-Update

MP के इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

मानसून की ओवरऑल बारिश की बात करें तो प्रदेश में मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है। मंडला में 57.2 इंच और सिवनी में 54.1 इंच पानी गिर चुका है।

वहीं श्योपुर में बारिश का आंकड़ 52 इंच के करीब पहुंच चुका है। भोपाल, निमाड़ी-सागर में भी 50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 में राजगढ़, सीधी, रायसेन और डिंडौरी जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article