हाइलाइट्स
-
भोपाल में प्री-मानसून की दूसरी बारिश
-
बारिश के बाद टेम्प्रेचर में 4 डिग्री की गिरावट
-
15 जून तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा
MP Weather Update: भोपाल में मंगलवार को प्री-मानसून की दूसरी बारिश हुई। इसी के साथ दिन और रात के ताममान में गिरावट आई है।
मंगलवार की सुबह बादलों के कारण धूप में ज्यादा तेजी नहीं दिखाई दी, लेकिन दोपहर में गर्मी ने अपने तेबर दिखाए।
शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और शाम पांच बजे हुई बारिश से मौसम सुहाना (MP Weather Update) हो गया।
बारिश के बाद तापमान में 4 डिग्री की गिरावट
भोपाल में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शाम को हुई बारिश के बाद टेम्प्रेचर में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
रात में न्यूनतम तापमान और कम होने की संभावना है।
हालांकि, अभी तक भोपाल मौसम विभाग के आंकड़े आना बाकी है।
भोपाल समेत इन जिलों में 80 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, राजगढ़, रायसेन, सागर सीहोर, सिवनी, विदिशा में अगले तीन घंटे में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
गरज-चमक के साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
15 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को धूप-छांव वाला मौसम रहा। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
एक दिन पहले आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया था। IMD ने 15 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है।
वहीं 16 जून से 20 जून के बीच मॉनसून के दस्तक का अनुमान (MP Weather Update) है।
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
5 जून को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। इससे दिन का तापमान 38 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
6 जून को भी पारे में गिरावट होने का अनुमान है। धूप-छांव (MP Weather Update) रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस की हसरत पूरी नहीं कर पाए कमलेश्वर: सीधी में बीजेपी ने हासिल की प्रचंड जीत, पहली बार सांसद बने राजेश मिश्रा
26 मई को 45 डिग्री के पार पहुंचा था पारा
इस बार नौतपा में रिकॉर्ड गर्मी रही है। नौतपा के दूसरे दिन भोपाल में 26 मई को पारा 45.4 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा।
जून के महीने में भोपाल में गर्मी और बारिश दोनों का ही ट्रेंड है। शुरू के 15 दिन तेज गर्मी पड़ती है।
10 साल में 2 बार तापमान में 45 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है, लेकिन मॉनसून की एंट्री के बाद पारे में गिरावट (MP Weather Update) आने लगी है।