MP Weather Update: इंदौर-देवास समेत 8 जिलों में आज रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्‌टी घोषित, आज खोले जाएंगे बरगी बांध के 13 गेट

बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम चलते इंदौर-देवास समेत 8 जिलों में Red Alert स्कूलों में छुट्‌टी घोषित, खोले जाएंगे बरगी बांध के 13 गेट

MP Weather Update: लो प्रेशर एक्टिविटी सिस्टम दिखाएगा असर, 25 जिलों में भारी बारिश का Red, Orange, Yellow Alert जारी

भोपाल। MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान है। इंदौर सहित 8 जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम का असर एमपी में दिखाई देने लगा है। नदी-नाले उफान पर हैं। बरगी, तवा, सतपुड़ा, माचागोरा, पारसडोह समेत कई छोटे डैम के गेट खोलने पड़े।  इंदौर, बैतूल, उज्जैन , नर्मदापुरम  और हरदा में भारी बारिश की वजह से 16 सितंबर को स्कूलों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है।

गांव से संपर्क टूटा

पठारी में तेज बारिश से नदी उफान पर है। यहां खुरई मार्ग पर बीना नदी के पुल पर पानी आ गया है। जिससे पुल पर आवागमन बंद हो गया है। तेज बारिश के चलते कई गांव से संपर्क टूट गया है।

24 घंटे में का मौसम का हाल 

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। 21 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा नर्मदापुरम जिला भीगा। जिले के पचमढ़ी में 9 घंटे (सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक) में 5.7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि नर्मदापुरम शहर में 3.4 इंच बारिश हुई। बैतूल में 3.5 इंच, सिवनी में 2.5 इंच, भोपाल जिले में 1.8 इंच, भोपाल शहर में 1 इंच, नरसिंहपुर में 1.5 इंच, रायसेन-सागर में 1.1 इंच बारिश हुई।

बरगी बांध के गेट खोले जाएंगे

जबलपुर में लगातार बारिश से बरगी बांध का वाटर लेवल बढ़ा है। वर्तमान में लेवल 422.85m हैं जो लगातार निरंतर बढ़ रहा है। आपको बता दें बीते 48 घण्टे में यहां 79mm वर्षा दर्ज की गई। जिसके बाद आज शाम 5 बजे 13 गेट खोले जाएंगे। जिसमें से 3288 cumec जल की निकासी होगी। प्रशासन ने अलर्ट रहते हुए घाटों से उचित दूरी बनाये रखने रखने का अलर्ट जारी कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1702898733569212810

सतपुड़ा डेम के 14 गेट खोले

बैतूल में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े हैं। भारी बारिश से माचना नदी उफान पर आ गई है। यहां सतपुड़ा डेम के 14 और पारस डेम के 3 गेट खोले गए हैं। यहां बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कें जलमग्न, निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

इटारसी में तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए

इटारसी में तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए हैं। आपको बता दें सभी 13 गेटों को 9-9 फिट तक खोला गया है। जिनसे 200681 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गौरतलब हैं दो दिनों से कैचमेंट एरिया में बारिश हो रही है।

आलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन में स्कूलों की घुट्टी घोषित

एमपी के अलीराजपुर जिले में देर रात से बारिश जारी है। जिसके चलते कलेक्टर अभय अरविंद ने कक्षा 8 वीं तक की सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के झाबुआ में भी भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने अवकाश घोषित कर दिया है। इसमें कक्षा पहली से 12वीं तक की स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। यहां तेज बारिश के चलते कई गांव से संपर्क टूट गया है। यहां रात से हो रही क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है।

इन जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने आज शनिवार  को  भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और सागर संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं कुल 36 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज जारी किया है।

mp weather update

इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

आईएमडी ने बारिश जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवरी, सागर, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, शिवपुरी कलां, जिलों में माध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग में जारी किया है। यहां पर 50 मिलीमीटर से 115 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जा सकती है।

इन जिलों में गरज चमक की संभावना

मौसम विभाग में सिंगरौली, सीधी, रीवा, मंडी ,बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में गरज चमक की संभावना जताई है। प्रदेश में अब तक औसत 31.72 इंच हो चुकी है। सितंबर की सामान्य बारिश 158 मिमी यानी 6 इंच है। 15 दिन में ही प्रदेश इस आंकड़े के करीब पहुंच गया है।

दूसरी बार खुले तवा डैम के गेट

एमपी में बीते सप्ताह से मानसून मेहरबान है। सीजन में दूसरी बार 19 अगस्त के बाद गुरुवार सुबह को नर्मदापुरम में तवा बांध के गेट खोले गए हैं। बांध का जलस्तर अधिकतम लेवल 1166 फीट अब पार कर गया है। यानि अभी सीजन के बचे दिनों में यह लबालब हो गया।

MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon, Today weather forcast, mp rain alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 16 September, yellow heavy rain alert, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article