राजस्थान-MP और दिल्ली में कोल्ड डे, हिमाचल-उत्तराखंड में पाला पड़ने की चेतावनी. MP में पचमढ़ी के बाद रायसेन सबसे ठंडा, रात का तापमान 3.6 डिग्री पर पहुंचा, भोपाल में 10 साल में 5वीं सबसे ठंडी रात, 6.9 डिग्री तक पहुंचा पारा,कोल्ड-डे का अलर्ट, प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों का समय बदला. भोपाल, इंदौर,नीमच में स्कूलों का समय बदला गया, 9 बजे के बाद ही संचालित होंगे स्कूल.