MP Weather Update: एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। पिछले सप्ताह भर से भोपाल समेत कई जिलों में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है।

MP Weather Update: इंदौर में 61, भोपाल में टूटा 11 साल का रिकार्ड, यहां आज भी स्कूलों की छुट्टी, आज यहां साफ रहेगा मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। पिछले सप्ताह भर से भोपाल समेत कई जिलों में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो चला है। एमपी में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक बार फिर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक हवा का चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात के कारण पूर्व उत्तर प्रदेश से होकर झारखंड, उड़ीसा से बंगाल की खाड़ी पर एक द्रौणिका निर्मित हो रही है।

बारिश का कोटा पूरा
अगस्त महीने के सूखे को सितंबर ने पूरा कर दिया है। अब मध्य प्रदेश की आसमान से खतरे के बदले टालने लगे हैं। प्रदेश को औसत बारिश के लिए थोड़ी बहुत बारिश की आवश्यकता है। शनिवार सुबह की स्थिति में प्रदेश में सामान्य से 4 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है। वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक यह कोटा भी पूरा हो जाएगा।

इन जगहों पर जारी किया गया है येलो अलर्ट
रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, पन्ना और ग्वालियर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों में 50 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
कहां कितनी हुई बारिश
शनिवार की स्थिति में 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी में जबरदस्त बारिश हुई। यहां 241.2, मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। बैतूल में 197.2, नर्मदापुरम में 177.6, इंदौर में 171, धार में 137 एमएम पानी गिरा। शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक धार में 181 मिलीमीटर, खंडवा में 122, रतलाम में 96, खरगोन में 82, इंदौर में 67.8, उज्जैन में 34, नर्मदापुरम में 13, पचमढ़ी में 9, ग्वालियर में 4.9, भोपाल शहर में 4.4, सीधी में 3, रायसेन में 3, भोपाल में 2.6, बैतूल में 2, गुना में 2, मलाजखंड में 0.6, छिंदवाड़ा में 0.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा सागर में भी पानी गिरा है।
बेकाबू हुए हालात
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए। धार और उज्जैन में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। इंदौर की निचली बस्तियों में नाव चलाकर लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बड़वानी में भी हालत ठीक नहीं हैं ।

नागदा में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने और रतलाम में ट्रैक पर पत्थर आ जाने से दिल्ली मुंबई रेलवे मार्ग प्रभावित रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी, ओंकारेश्वर, यशवंत सागर, इंदिरा सागर, तवा, सतपुड़ा, मचागोरा, पारसडोह, गंभीर, शिप्रा सहित कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी पर बनाए गए सभी बांध फुल हो चुके हैं।

इस कारण शनिवार को खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के सभी देश के 30 गेट खोल दिए गए। शाजापुर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर में भी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं।
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी  

खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं अप्रत्याशित बारिश होने का खतरा है। इन स्थानों में कुछ जगहों पर 204.5 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है। इससे कहीं-कहीं अचानक बढ़ भी आ सकती है। और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। इन सभी जिलों में अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर और अगर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon, Today weather forcast, mp rain alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 16 September, yellow heavy rain alert, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Aaj Ka Panchang: कन्या में सूर्य का प्रवेश, पहले से विराजे चंद्रमा, ये बना रहे हैं शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Negative Effects of Sugar: 5 सबसे बड़े कारण क्यों बहुत अधिक चीनी आपके लिए हानिकारक है, हो सकती हैं बड़ी बीमारियाँ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article