/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Weather-Update-1.jpeg)
हाइलाइट्स
- 30 से अधिक जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी
- भोपाल के 15 इलाकों की बिजली गुल
- फरवरी में टूटा बारिश के पांच साल का रिकॉर्ड
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस दौरान भोपाल में झमाझम बारिश हुई।
जिसके चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने की खबर आई। वहीं शहर के 15 इलाकों की बिजली गुल हो गई। भोपाल में फरवरी में बारिश का पांच साल का रिकॉर्ड टूटा है।
खराब मौसम की वजह से केंद्रीय मंत्री सिंधिया के विमान की लैंडिंग नहीं हुई है।
बता दें बैठक में शामिल होने के लिए सिंधिया भोपाल आ रहे थे। लैंडिंग नहीं होने पर स्पेशल प्लेन से दिल्ली वापस लौट गए हैं।
इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले (MP Weather Update) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ और नमी के चलते बुधवार तक बादल छाए रहेंगे। साथ ही इन जिलों में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है।
30 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Weather-Update-02-745x559.jpeg)
बता दें, आज प्रदेश 30 से अधिक जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी की गई है।
इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव (MP Weather Update) देखने को मिलेगा। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई और ओले भी गिरे,
जिसके चलते गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
अगले 2 दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Weather-Update-03-745x559.jpeg)
प्रदेश मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक, आगामी 2 दिनों तक प्रदेश का मौसम इसी तरह रहेगा।
नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलो में बारिश के आसार है। वहीं इंदौर, उज्जैन संभाग में आज बादल छाए रहेंगे।
इंदौर और रतलाम में छाए रहेंगें बादल
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1762430228448559396
अगले 48 घंटे के लिए महाकौशल, निमाड़ के कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज वर्षा (rain alert) का अलर्ट जारी किया गया है।
जबकी इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, आगर-मालवा, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड,
दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में भी बादल छाए रह सकते है, कहीं कहीं बूंदाबांदी भी होने का अनुमान है।
ग्यारसपुर में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/mustard.jpg)
ग्यारसपुर तहसील के लखुली गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई। इस दौरान ओलावृष्टि लगभग 5 मिनट तक हुई ।
जिससे किसानों की चना मसूर की खेत में खड़ी और रखी हुई फसल को भारी नुकसान हुआ। वहीं ग्यारसपुर तहसील मुख्यालय सहित अन्य गांव में भी हल्की बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Weather-Update-01-1-743x559.jpeg)
आज मंगलवार बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, और सिवनी जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर (MP Weather Update)ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
वहीं नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलो में बारिश के आसार हैं।
बालाघाट और सागर में बारिश की संभावना
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Weather-Update-04-745x559.jpeg)
सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली,
रीवा और मऊगंज में बारिश होने की संभावना है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
जबलपुर में बारिश का येलो अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/upload/2019/09/19/su2016ca.jpg)
नरसिंहपुर, बालाघाट, उमरिया और जबलपुर जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
सीहोर, भोपाल,बुरहानपुर, खंडवा, देवास, रायसेन, सतना,मैहर, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, कटनी, दमोह, सागर, हरदा और मंडला जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें