हाइलाइट्स
-
इंदौर, रतलाम में झमाझम बारिश
-
भोपाल रुक-रुकर देर रात तक बूंदाबांदी
-
ग्वालियर-चंबल में आंधी के साथ बौछारें
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों का मौसम बदला है। इंदौर, रतलाम, धार, छिंदवाड़ा, कटनी और विदिशा में बारिश हुई है।
रतलाम में तो बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इन जिलों में प्री-मानसून बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
उधर, ग्वालियर-चंबल में भीषण गर्मी पड़ रही है।
हांलाकि ग्वालियर में शुक्रवार को शाम ढलते तेज आंधी से टेम्प्रेचर में मामूली कमी आई, लोगों को कुछ राहत (MP Weather Update) मिली।
प्रदेश के आधे जिलों में आंधी-बारिश
मौसम विभाग ने 37 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसके अनुसार अधिकांश जगह शाम को आंधी के बूंदाबांदी हुई।
कहीं- कहीं बारिश भी हुई। वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में शाम को तेज आंधी से गर्मी से मामूली राहत मिली।
निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी और शाम को आंधी चलने (MP Weather Update) लोगों को थोड़ी राहत मिली।
अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
सिवनी में आकाशीय बिजली (MP Weather Update) की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई।
जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना छपारा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार पंचायत के गाड़ाघाट गांव की है।
जहां कुछ लोग एक खेत में मूंगफली खोदने का काम कर रहे थे। तभी तेज हवा के साथ बारिश हुई और आसमान से बिजली गिरी।
ये सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में हर्रई गांव निवासी राधा (30) पति दिलीप डहेरिया और संतु (35) पिता सुखराम यादव निवाली घोंटी गांव की मौत हो गई।
घायलों को छपारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खरगोन में मकान गिरने से 3 बहनें घायल
खरगोन जिले के भीकनगांव के पोई गांव में शुक्रवार शाम को आंधी (MP Weather Update) में कच्चा मकान ढह गया।
इसमें आदिवासी परिवार की 3 सगी बहनें अर्पिता (11), संगू (9) और एक अन्य घायल हो गई।
परिजन ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें मकान के बाहर निकाला। तीनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: उमरिया में बाघ की मौत: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो साल का नर बाघ मृत अवस्था में मिला, वन अफसरों को फाइटिंग आशंका
प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा
IMD भोपाल (MP Weather Update) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है।
वहीं, कुछ जिलों में गर्मी का असर भी है। ऐसा ही मौसम आगामी दिनों में भी बना रहेगा।
उधर, मानसून लगातार अपनी गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में इसके समय पर मध्यप्रदेश पहुंचने की संभावना बनी हुई है।