MP Weather Update: भोपाल समेत 6 संभागों में बारिश, आसपास बन रहे सिस्टम का असर

MP Weather Update: भोपाल समेत 6 संभागों में बारिश, आसपास बन रहे सिस्टम का असर

मध्यप्रदेश में प्री मानसून एक्टिव हो गया है...जिसके चलते भोपाल समेत 6 संभागों में बारिश की संभावना जताई गई है...मौसम विभाग के मुताबिक चार से पांच दिनों में प्री मानसून की बौछारों से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है...वही आसपास बन रहे सिस्टम से भी बारिश की संभावना है...मानसून की रफ्तार जिस तरह से दिखाई दे रही है... उसके अनुसार इस बार मानसून भोपाल में समय से तीन चार दिन पहले दस्तक दे सकता है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article