MP Weather Update: भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में बारिश, नर्मदापुरम में 9 घंटे में डेढ़ पानी बरसा, 12 जिलों में आज बरसेंगे बदरा

MP Weather Update: भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में बारिश, नर्मदापुरम में 9 घंटे में डेढ़ पानी बरसा, 12 जिलों में आज बरसेंगे बदरा

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में शुक्रवार, 30 अगस्त को राजधानी भोपाल समेत 13 जिलों में बारिश हुई। नर्मदापुरम में 9 घंटे में डेढ़ इंच पानी बरसा। मंडला और उमरिया में 1-1 इंच, नौगांव, टीकमगढ़, खजुराहो, छिंदवाड़ा और इंदौर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। इसी तरह बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और सतना जिले में भी बौछारें पड़ीं।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह 2 दिन राज्य के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश कराएगा। इसके साथ की 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया (MP Weather Update) है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश डवले ने बताया, 'एक मानसून ट्रफ मप्र के शिवपुरी, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया में मर्ज हो रहा है। एक-दो दिन बाद यह असर दिखाते हुए आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में तेज बारिश हो सकती (MP Weather Update) है।'

सितंबर में भी अच्छी बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में अब तक 34.13 इंच यानी 867 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 90% है। 2.7 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां 45-46 इंच पानी गिर चुका है, जबकि रीवा में सबसे कम 22.3 इंच बारिश ही हुई है। जुलाई-अगस्त के बाद अब सितंबर में भी अच्छी बारिश का अनुमान (MP Weather Update) है।

मंडला में 46 इंच से ज्यादा बारिश

इस साल पूरे जबलपुर संभाग में तेज बारिश हो रही है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा पानी बरस रहा है। यहां 46 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। सिवनी में 45 इंच बारिश हो गई है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में प्रदेश के टॉप-10 जिलों में सीधी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर जिले भी शामिल (MP Weather Update) हैं।

सितंबर में फिर खुलेंगे डैम के गेट

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश के साथ होने वाली है। प्रदेश के बड़े डैम 90 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं। भोपाल के तीनों डैम- कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुल चुके हैं, जबकि भोपाल के पास कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खोले जा चुके (MP Weather Update) हैं।

आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

शनिवार यानी 31 अगस्त को छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर और पांढुर्णा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंMP News: HC से वोकेशनल ट्रेनर्स को राहत, कोर्ट ने कहा- स्कूलों में पहले से काम कर रहे ट्रेनर्स को हटाकर नई नियुक्ति करना अनुचित

1 और 2 सितंबर को इन जिलों में अलर्ट

सितंबर महीने की पहली और दूसरी तारीख को करीब 20 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। इनमें अलीराजपुर, खरगोन,बुरहानपुर, देवास, सीहोर, गुना, अशोकनगर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिडौरी, जबलपुर, दमोह, छतरपुर और पन्ना शामिल (MP Weather Update) हैं। इसके अलावा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत मप्र के अन्य जिलो में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article