MP Weather Update: आज मध्यप्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बाकी जगहों पर यलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। बुधवार को भोपाल समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update: आज मध्यप्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बाकी जगहों पर यलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • कई जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट।
  • आज 3 जुलाई को 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
  • ईस्ट एमपी में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना।

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बरसात हुई है। प्रदेश में इस समय बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जुलाई में पूरे महीने जमकर बारिश होने वाली है। आज 3 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अलग-अलग रीजन के लिए अलर्ट जारी किया है।

जुलाई के महीने में बारिश का दौर

जुलाई का महीना शुरू हो रहा है। नए महीने में बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार 2 जुलाई को भोपाल समेत प्रदेश के 27 जिलों में बरसात हुई। भोपाल में जलभराव की स्थिति बन गई। अवधपुरी, सलैया समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। भोपाल में भारी बारिश से बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। नर्मदापुरम में पानी गिरने के बाद खेतों में पानी भर गया है। राजगढ़ के खिलचीपुर में गाडगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से बहा। इधर, पानी के तेज बहाव के कारण नीमच-सिंगोली मार्ग बंद हो गया। कई जिलों में सड़कों पर जलभराव होने खबरें सामने आई हैं।

publive-image

कई जिलों में झमाझम बारिश

IMD के अनुसार शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, नौगांव में आधा इंच बारिश दर्ज हुई। वहीं, बड़वानी, मऊगंज, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, सीहोर, शहडोल, बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, श्योपुर, मंडला, सागर, सतना समेत कई जिलों में लगातार रुक-रुककर बरसात जारी रही।

4 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार ईस्ट मध्य प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है। वेस्ट एमपी में सामान्य बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार (3 जुलाई) को पन्ना, दमोह, कटनी और मैहर में बहुत अधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, एक अन्य टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का भी असर है। इनकी वजह से प्रदेश में अगले 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने आगे बताया कि भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई है, आने वाले दिनों में बारिश होती रहेगी। मानसून टर्फ के कारण प्रदेश के दक्षिण भाग में ज्यादा हो रही है। आगे वाले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी है। अलग-अलग रीजन के लिए ऐलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में हेवी से हेवी रेन का अलर्ट है। ग्वालियर चंबल रीजन में भी अधिक भारी बारिश होने की संभावना है। ईस्ट में दमोह, पन्ना और कटनी में भी जोरदार बारिश हो सकती है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP NEWS: बीमारी ठीक होने का झांसा देकर धर्मांतरण का दबाव, हिंदू दंपत्ति से ठग लिए जेवर और 2 लाख रुपए, VHP ने किया हंगामा

publive-image

Jabalpur Religion Conversion Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू दंपत्ति को बेटी की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके कीमती जेवर और करीब दो लाख रुपए भी हड़प लिए। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article