MP Weather Update: आज मध्यप्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भारी बारिश: मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट किया जारी, जानें अपने शहर का मौसम?

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
  • आज 4 जुलाई को 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
  • बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत, जनजीवन प्रभावित।

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में इस समय बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। बुधवार को भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बरसात हुई है। जिससे मंडला, शिवपुरी और अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जुलाई में पूरे महीने जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार (4 जुलाई) को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अलग-अलग रीजन के लिए अलर्ट जारी किया है।

MP में जोरदार बारिश

जुलाई के महीने में मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार 3 जुलाई को प्रदेश के भोपाल समेत करीब 20 जिलों में बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को रीवा, खजुराहो और दतिया में लगभग पौन इंच बारिश हुई। वहीं मंडला और शिवपुरी में करीब आधा इंच बरसात हुई। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, मऊगंज, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा।

कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पानी भरने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं शिवपुरी जिले में सिंध नदी उफान पर है, जिससे जलस्तर बढ़ने के चलते अटल सागर डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। शिवपुरी के कोलारस इलाके में हालात और भी गंभीर हैं। वहां कई गांवों में बारिश का पानी स्कूल, मंदिर और घरों तक में घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह उमरिया में कथली नदी का जलस्तर पुल तक पहुंच गया है, जिससे आवाजाही बाधित हो रही है।

publive-image

5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार (4 जुलाई) को, अशोकनगर, सागर, विदिशा, दमोह, पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, एक अन्य टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का भी असर है। इनकी वजह से प्रदेश में अगले 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश होती रहेगी। मानसून टर्फ के कारण प्रदेश के ज्यादा बारिश हो रही है। आगे वाले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी है। अलग-अलग रीजन के लिए ऐलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article