MP Rain Alert: एमपी में मानसून की विदाई के बीच मौसम ने बदला मिजाज, आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, जानें IMD अपडेट

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बीच फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। दशहरे पर भी बारिश की संभावना है।

MP Rain Alert: एमपी में मानसून की विदाई के बीच मौसम ने बदला मिजाज, आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, जानें IMD अपडेट

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बीच बारिश का दौर।
  • मंगलवार को पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का यलो अलर्ट।
  • कल से एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, दशहरे पर होगी बारिश।

Madhya Pradesh Weather Update Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसून भले ही विदा लेने की तैयारी में हो, लेकिन जाते-जाते भी मौसम अपना रंग दिखा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश का नया दौर शुरू हो गया है, जिससे न सिर्फ मौसम सुहाना हुआ, बल्कि किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सोमवार को राजधानी भोपाल में दोपहर के समय तेज धूप के बीच अचानक बारिश शुरू हो गई। वहीं, ग्वालियर में लगातार 9 घंटे में करीब सवा इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दतिया, डिंडौरी, नर्मदापुरम, मंडला और सागर जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन और लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होने से राज्य में कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है। विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अगले 24 घंटों तक 'येलो अलर्ट' जारी किया है। कई जिलों में एक बार फिर से तेज बारिश हो सकती है। खास बात यह है कि 1 अक्टूबर से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिससे 2 अक्टूबर यानी दशहरे पर भी बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश से फिर भीगे कई जिले

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बीच फिर से बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। सोमवार को धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, डिंडौरी, मंडला, नर्मदापुरम, सागर समेत 15 जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर में 9 घंटे में सवा इंच पानी गिरा, जबकि भोपाल में दोपहर के समय हल्की बारिश ने दस्तक दी।

[caption id="attachment_905144" align="alignnone" width="729"]publive-image भोपाल में बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष[/caption]

बारिश से फसलें बर्बाद, किसान परेशान

बड़वानी समेत कई जिलों में हुई तेज बारिश के बाद फसलों को भी नुकसान हुआ है। बड़वानी के तलवाड़ा बुजुर्ग गांव में खेतों में पानी भरने से भिंडी और मक्का की फसल खराब हो गई, जिससे किसान को 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ। आसमानी आफत से फसलों के बर्बाद अन्नदाता परेशान हैं।

वहीं, खरगोन में नमी के कारण कपास की गुणवत्ता गिर गई है। मंडियों में नीलामी रोक दी गई है और फैक्ट्रियों में रखा 700 क्विंटल कपास भीग गया। खेतों में चुनाई नहीं हो पा रही और गीला कपास पौधों से टूटकर गिर रहा है।

publive-image

मुरैना में बिजली गिरने से मौत

सोमवार को मुरैना जिले की अंबाह तहसील के पुराबस-खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय भगवान सिंह तोमर की मौत हो गई, जबकि मोनू नामक युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारिश का यलो अलर्ट और नया सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, ट्रफ लाइन और लो प्रेशर सिस्टम के चलते अगले 24 घंटों तक पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ कई शहरों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे दशहरे (2 अक्टूबर) पर भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

12 जिलों से विदा हुआ मानसून

मध्यप्रदेश में अब तक मानसून 12 जिलों से विदा ले चुका है। अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, शिवपुरी, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम और राजगढ़ के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो सकता है। लेकिन सक्रिय सिस्टम के चलते यह प्रक्रिया कुछ और दिनों तक खिंच सकती है।

इस साल मानसून ने 16 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी, जो सामान्य से एक दिन देरी से आया था। अब तक प्रदेश में औसतन 45 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 37.2 इंच है। यानी इस बार 122% बारिश दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...MP के इस जिले में रहस्यमयी बीमारी का कहर: फिर गई एक मासूम की जान, किडनी फेल से अब तक 4 बच्चों की मौत, ICMR टीम भी हैरान!

गुना में सबसे ज्यादा, खरगोन में हुई कम बारिश

इस सीजन में गुना में सर्वाधिक 65.5 इंच बारिश हुई है। इसके बाद मंडला और रायसेन में 62 इंच, जबकि श्योपुर और अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम 27.6 इंच बारिश खरगोन में हुई। खरगोन, शाजापुर, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिले रहे हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article