MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, 7 जुलाई से एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है। इसके साथ ही कई इलाकों में अत्यधिक...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, 7 जुलाई से एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है। इसके साथ ही कई इलाकों में अत्यधिक बारिश देखने को मिली है। शुक्रवार से बारिश के स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हों गया। मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सड़क-सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

7 जुलाई से कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबलपुर संभाग के अलावा ग्वालियर चंबल में एक चक्रवाती हवा का संचालन देखने को मिलेगा। वहीं दक्षिण गुजरात और पश्चिम बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवाती परिसंचरण निर्मित हुआ है। मध्य प्रदेश में 8 जुलाई से एक बार फिर से बारिश और गरज चमक की गतिविधि देखने को मिल सकती है।

जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई। उसमें इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ के अलावा धार शामिल है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बालाघाट में भी अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी भोपाल में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। उसके साथ ही पर्यावरण और कोलार में भी तेज बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश, गुजरात और उड़ीसा का सरकुलेशन तैयार हुआ है। बंगाल की खाड़ी से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होगी।

24 जून से मानसून सक्रिय

बता दें कि प्रदेश में 24 जून से मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं 25 जून को मानसून ने प्रदेश के कई हिस्से को कवर किया था। चार-पांच दिन उत्तर प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली थी। हालांकि इसके बाद मानसून की स्थिति थोड़ी कमजोर हो गई थी। अब एक बार फिर से बारिश का दौर आज 6 जुलाई से शुरू होगा, जो 12 जुलाई तक जारी रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:

Bhopal News: संविदा डॉक्टर पर क्यों भड़के कलेक्टर, 18 की वेतन वृद्धि रोकी

Amarnath Special Train: जबलपुर से अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कटनी-सागर समेत 17 स्टॉपेज

MP Assembly: MP विधानसभा मानसून सत्र की तारीख बदली, जानिए कब से कब तक चलेगा

Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article