Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानें आपके जिले में मौसम कैसा रहेगा।

author-image
Rahul Garhwal
mp rain

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश
  • ग्वालियर-चंबल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • MP के कई जिलों में हल्की बारिश
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है। भोपाल में सुबह हल्की बारिश हुई। विदिशा में रुक-रुककर और कभी तेज बारिश हुई। इंदौर और उज्जैन में बादलों का डेरा रहा। 16 अगस्त को ग्वालियर-चंबल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में इसलिए हो रही हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम एक्टिव है। यहां से मानसून द्रोणिका मध्यप्रदेश के सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। 2 अन्य चक्रवाती सिस्टम भी एक्टिव हैं। इससे पूरे प्रदेश में भारी से लेकर हल्की बारिश हो रही है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

शुक्रवार को ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना और बालाघाट जिलों समेत राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना है। बुधवार को 13 जिलों में बारिश हुई। खजुराहो, उमरिया और सिवनी में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं सीधी में आधे इंच से ज्यादा बारिश हुई। गुना, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, सतना, मलाजखंड और टीकमगढ़ में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।

Advertisment

[caption id="attachment_624283" align="alignnone" width="779"]mp rain बारिश के मौसम में मक्के का स्वाद लोगों के मन को भा रहा है।[/caption]

अब तक कहां कितना बरसा पानी

मध्यप्रदेश में अब तक 695 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। प्रदेश में औसत बारिश 949 मिलीमीटर है। मंडला 41.1 इंच के साथ सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसके बाद सिवनी में 38.24 इंच, नर्मदापुरम में 35 इंच, श्योपुर में 34.78 इंच और रायसेन में 34 इंच बारिश हुई है। संभागों में जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा पानी बरसा है।

भोपाल में सिर्फ 4 इंच बारिश की जरूरत

जबलपुर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं राजधानी भोपाल में 33 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। ये सामान्य बारिश का लगभग 90 प्रतिशत है। भोपाल में सिर्फ 4 इंच बारिश की जरूरत है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सिंधिया की खाली की हुई सीट पर किसे उम्मीदवार बनाएगी बीजेपी, लिस्ट में ये बड़े नाम

क्षमता से करीब 80 प्रतिशत भरे डैम

अगस्त के पहले हफ्ते में प्रदेश में भारी बारिश हुई। डैम और तालाब भर गए। डैम क्षमता से करीब 80 प्रतिशत भर गए। कोलार, बाणसागर, कुंडलिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा और केरवा सहित कई बांधों के गेट खोले गए।

mp weather Rain in MP mp weather update मध्यप्रदेश मौसम मध्यप्रदेश का मौसम rain alert in mp मध्यप्रदेश में बारिश मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें