Advertisment

मौसम विभाग का अलर्ट: भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 27-28 दिसंबर को बारिश और ओले गिरने के आसार

MP Weather Update: 27 और 28 दिसंबर को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर जिलों में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

author-image
Rohit Sahu
mp weather update rain alert bhopal pachmadi indore gwalior

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए रहे, जिससे ठंडक में इजाफा हुआ। भोपाल का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। ग्वालियर में 21.8 डिग्री, गुना में 22 डिग्री, नौगांव और भोपाल में 22.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 21.5 डिग्री, खजुराहो में 23.2 डिग्री, रीवा और सतना में 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा, रायसेन, शिवपुरी और रतलाम में पारा 23 डिग्री पर रहा, उज्जैन में 23.5 डिग्री, इंदौर में 24.3 डिग्री और जबलपुर का तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment
आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से 27 और 28 दिसंबर को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर जिलों में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम सक्रिय है। यह 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की ओर 203 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का प्रवाह है। खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, श्योपुरकला, भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, देवास, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर और मैहर जिलों में बारिश के आसार हैं।

[caption id="attachment_724108" align="alignnone" width="706"]aaj ka mausam ठंड में स्कूल जाते बच्चे[/caption]

अगले तीन दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

27 दिसंबर को इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान

रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बड़वानी, झाबुआ, धार, उज्जैन, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

Advertisment

28 दिसंबर को ओलावृष्टि की संभावना

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, झाबुआ, खरगोन, ग्वालियर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है।

29 दिसंबर को हल्की बारिश

अनुपपुर, मंडला, बालाघाट, भोपाल, धार, इंदौर, रतलाम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर सहित कुछ जिलों में बादल बरसने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने किसानों और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम के इस बदलाव के बाद प्रदेश में ठंड का एक और दौर शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: हैकिंग में ऐसे बनाएं करियर: भोपाल के शुभांक सिंघई बने सबसे कम उम्र के सर्टिफाइड एथिकल हैकर, गोल्डन बुक में रिकार्ड दर्ज

Advertisment
weather update बारिश bhopal aaj ka mausam IMD indore madhya pradesh news indore weather cold madhya pradesh latest news weather in MP Madhya Pradesh today news mausam vibhag Weather of MP alert of rain Weather forecast of Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें