MP Weather Update: एमपी में मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मावठा गिरा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। कई जिलों में ओले भी गिरे। रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना और बैतूल जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई। रतलाम के मलवासा गांव और आसपास के इलाकों में छोटे-छोटे ओले गिरे। मंदसौर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे कृषि मंडी में रखी लहसुन और अन्य उपज भीग गई।
शनिवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। आधे से ज्यादा प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। बारिश के कारण रात का तापमान बढ़ा हुआ है।
ये मौसम प्रणाली सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ पीके रायकवार के अनुसार, वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम सक्रिय है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात का निर्माण हुआ है। पाकिस्तान के पास एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी मौजूद है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है, और पंजाब से लेकर अरब सागर तक एक द्रोणिका मौजूद है, जो राजस्थान में बने प्रेरित चक्रवात से होकर गुजर रही है।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का औचक निरीक्षण: भोपाल के सुल्तानिया रैन बसेरा पहुंचे, राहगीर ने की भोजन की मांग, सीएम ने दिए ये निर्देश
रविवार के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार रविवार के बाद मौसम साफ होने से एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। 29-30 दिसंबर के बाद ठंड में वृद्धि होगी। सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरा और ठंड का असर तेज हो जाएगा। इसका मतलब है कि नए साल में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद पूरे एक महीने तक ठंड के तीव्र दौर का अनुमान है।