हाइलाइट्स
-
ग्वालियर-चंबल अंचल में कई जिलों में हुई बारिश
-
मुरैना में हाईवे पर पेड़ गिरने से लगा जाम
-
रतलाम में रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, पैसेंजर गाड़ी रोकना पड़ी
MP Weather Pre Monsoon Update: मध्यप्रदेश में प्री मानसूनी हलचल तेज हो गई है। दो दिन बाद प्रदेश में मानसून तूफानी दस्तक देने वाला है। शुक्रवार, 13 जून को ग्वालियर-चंबल अंचल में कई जिलों में बारिश हुई। जिससे लोगों गर्मी से बड़ी राहत मिली। हालांकि, आंधी-बारिश से कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। गुना में तेज बारिश से बाउंड्रीवाल गिर गई, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मुरैना में पेड़ गिरने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। वहीं ग्वालियर में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई।
ग्वालियर में दीवार गिरी, 3 लोगों की मौत, 2 घायल
ग्वालियर में आंधी के चलते दो मंजिला मकान की दीवार पास के प्लॉट में बने टीन शेड के ऊपर गिर गई। इसके यहां बैठे 5 लोग मलबे में दब गए। इनमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए।

रतलाम में रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, OHE लाइन टूटी
रतलाम में भी आंधी-बारिश ने बहुत नुकसान पहुंचाया। यहां आंधी से गौतमपुरा बड़नगर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया। इससे महू से रतलाम आने वाली पैसेंजर ट्रेन को गौतमपुरा में रोकना पड़ा। पेड़ गिरने से ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट लाइन) लाइन भी टूट गई।
इंदौर, भोपाल समेत 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 26 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, जबलपुर, छतरपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, सीहोर, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर, गुना, खरगोन, उज्जैन, अलीराजपुर, धार और राजगढ़ शामिल हैं।

श्योपुर, रतलाम में चार लोगों की गई जान
श्योपुर जिले के कराहल जनपद के सेमरा गांव में भागवत कथा के दौरान बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई। वहीं 20 लोग झुलस गए। वहीं रतलाम जिले के आलोट में शुक्रवार को आंधी-तूफान के कारण जोयन गांव में एक महिला श्यामू बाई पर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जावरा के मोयाखेड़ा में बिजली गिरने से एक 15 साल की लड़की और तंबोलिया में एक युवती की जान गई।
एमपी में तूफानी अंदाज में देगा दस्तक
प्रदेश में 15 और 16 जून को भारी बारिश के साथ मानसून एंट्री होगी। मानसून पिछले 15 दिन से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है। इस कारण से एमपी में इसकी एंट्री नहीं हो पाई है। हालांकि, अब मानसून के सक्रिय होने की हलचल तेज हुई है। मप्र में मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून ही है। पिछले साल मानसून ने 21 जून को एंट्री की थी।
खजुराहो में तापमान 45 डिग्री, ग्वालियर, नर्मदापुरम-नौगांव भी खूब गर्म रहे
शुक्रवार को कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा। छतरपुर जिले का खजुराहो सबसे गर्म स्थान रहा। यहां दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ग्वालियर में 44.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 44.4 डिग्री और नौगांव में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
भोपाल में 40 डिग्री, इंदौर में 38.2 डिग्री, उज्जैन में 41.8 डिग्री और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह टीकमगढ़, नरसिंहपुर, गुना, सतना, रीवा, सीधी, शिवपुरी, उमरिया, सागर, रतलाम, शाजापुर, खरगोन और खंडवा में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम ?
14 जून : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट है।
15 जून : छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आंधी, बारिश का अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: MP French MoU: मध्य प्रदेश-फ्रांस के बीच ऐतिहासिक समझौता, एमपी बनेगा इंडो-फ्रेंच टूरिज्म और कल्चर का नया केंद्र
16 जून : मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, खंडवा, देवास, सीहोर में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, मैहर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Moong Kharidi: मध्यप्रदेश में MSP पर होगी मूंग खरीदी, 19 जून से रजिस्ट्रेशन, CM बोले- केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
MP Moong Kharidi: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि प्रदेश में MSP पर मूंग और उड़द की खरीदी के लिए 19 जून से किसान रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…