Advertisment

MP weather Update: कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, PM मोदी के भोपाल दौरे को लेकर विशेष तैयारियां, जानें IMD अपडेट

MP weather Update: एमपी में नौतपा के सातवें दिन भी मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत 21 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर जलभराव रोकने के लिए विशेष सीवेज व्यवस्था की गई है।

author-image
Vikram Jain
MP weather Update: कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, PM मोदी के भोपाल दौरे को लेकर विशेष तैयारियां, जानें IMD अपडेट

हाइलाइट्स

  • नौतपा के बीच कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
  • राजधानी भोपाल में भी तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
  • पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर विशेष तैयारियां
Advertisment

मध्य प्रदेश में नौतपा के सातवें दिन भी बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने भोपाल सहित 21 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल आगमन भी है, जहां वे महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम के कार्यक्रम और बारिश के अलर्ट के चलते पांडाल के आसपास सीवेज सिस्टम तैयार किया गया है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुख्ता तैयारी

मौसम के अनुसार शनिवार को राजधानी भोपाल में होने की संभावना है। पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर जलभराव से बचने के लिए चारों ओर सीवेज सिस्टम तैयार किया गया है। इससे पांडाल में पानी न भरने की व्यवस्था की गई है। भोपाल प्रशासन ने सुरक्षा और मौसम दोनों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।

कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, भिंड, मुरैना, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली सहित 21 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि यह स्थिति 3 जून तक बनी रह सकती है। हालांकि हीट वेव का कोई खतरा नहीं है।

Advertisment

शुक्रवार को कई जिलों में हुई बारिश

शुक्रवार को नौतपा के छठवें दिन प्रदेश में कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहा। शुक्रवार को खजुराहो, गुना, रीवा, अशोकनगर में बारिश हुई। रायसेन में बारिश के बाद सड़कें जलभराव हो गया। भोपाल में बादल छाए रहे, जबकि ग्वालियर 40.8°C के साथ सबसे गर्म रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान 28.2°C रिकॉर्ड किया गया जो सबसे ठंडा रहा। इसके अलावा शिवपुरी में 29 डिग्री और छिंदवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है और मेघालय की तरफ बढ़ गया है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान, मध्य उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी स्तर पर सक्रिय चक्रवात प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं।

rain alert MP Weather News mp weather update pm modi bhopal visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें