MP Weather Update Pachmadi Morena: मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं के चलते रात और दिन दोनों ही समय ठंड का असर लगातार बना हुआ है। विशेष रूप से राज्य के पूर्वी हिस्से में दिन का तापमान 4.5 डिग्री तक गिर चुका है। बुधवार-गुरुवार की रात मंडला में प्रदेश के अन्य हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा ठंड पाई गई, जहां रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 7.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 7.5 डिग्री, नौगांव में 8.6 डिग्री, मलाजखंड में 9.3 डिग्री और रीवा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन के पारे में गिरावट
गुरुवार को मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान गिरा। पचमढ़ी में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बालाघाट जिले के मलाजखंड में यह 23.3 डिग्री रहा। इसी तरह, सीधी में 24.2 डिग्री, सिवनी में 25 डिग्री, और बैतूल-रायसेन में 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, उमरिया में 25.7 डिग्री, नरसिंहपुर में 26 डिग्री, सतना में 26.5 डिग्री, धार में 26.7 डिग्री, टीकमगढ़, शिवपुरी, नौगांव, रीवा और दमोह में 27 डिग्री, रतलाम में 27.2 डिग्री, सागर में 27.4 डिग्री और गुना में 27.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
नवंबर के आखिर से पड़ती है तेज सर्दी
नवंबर के आखिरी सप्ताह में आमतौर पर दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलती है, और इस बार भी यही मौसम का रुख है। पश्चिम-उत्तर भारत में अगले 2-3 दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण बर्फीली हवाओं की गति तेज हो जाएगी और मध्यप्रदेश भी इससे प्रभावित होगा।
दिसंबर में पड़ेगी कंपाने वाली ठंड
दिसंबर में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और मौसम भी अपनी सर्दी का असर दिखाने लगा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह से मध्यप्रदेश में ठंड का असर महसूस होने लगा था, और अब दिसंबर में सर्द हवाएं तीव्र ठिठुरन पैदा करेंगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में इन सर्द हवाओं का प्रभाव विशेष रूप से ज्यादा रहेगा।
यह भी पढ़ें: MP Nursing Council में बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रजिस्ट्रार और अकाउंटेंट हटाया, दोनों पर थे ये गंभीर आरोप