Advertisment

एमपी में सर्दी का असर बढ़ा: दिन के तापमान में 4.5 डिग्री की कमी, अगले कुछ दिन होंगे और सर्द

MP Weather Update Pachmadi Morena: एमपी में सर्दी का असर बढ़ा: दिन के तापमान में 4.5 डिग्री की कमी, अगले कुछ दिन होंगे और सर्द

author-image
Rohit Sahu
Madhya Pradesh Weather Update Today northern-winds-severe-cold-for-3-days

MP Weather Update Today

MP Weather Update Pachmadi Morena: मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं के चलते रात और दिन दोनों ही समय ठंड का असर लगातार बना हुआ है। विशेष रूप से राज्य के पूर्वी हिस्से में दिन का तापमान 4.5 डिग्री तक गिर चुका है। बुधवार-गुरुवार की रात मंडला में प्रदेश के अन्य हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा ठंड पाई गई, जहां रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 7.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 7.5 डिग्री, नौगांव में 8.6 डिग्री, मलाजखंड में 9.3 डिग्री और रीवा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

दिन के पारे में गिरावट

गुरुवार को मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान गिरा। पचमढ़ी में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बालाघाट जिले के मलाजखंड में यह 23.3 डिग्री रहा। इसी तरह, सीधी में 24.2 डिग्री, सिवनी में 25 डिग्री, और बैतूल-रायसेन में 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, उमरिया में 25.7 डिग्री, नरसिंहपुर में 26 डिग्री, सतना में 26.5 डिग्री, धार में 26.7 डिग्री, टीकमगढ़, शिवपुरी, नौगांव, रीवा और दमोह में 27 डिग्री, रतलाम में 27.2 डिग्री, सागर में 27.4 डिग्री और गुना में 27.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

नवंबर के आखिर से पड़ती है तेज सर्दी

नवंबर के आखिरी सप्ताह में आमतौर पर दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलती है, और इस बार भी यही मौसम का रुख है। पश्चिम-उत्तर भारत में अगले 2-3 दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण बर्फीली हवाओं की गति तेज हो जाएगी और मध्यप्रदेश भी इससे प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें: MP के आयुर्वेद ऑटोनॉमस कॉलेजों में भर्ती: सरकार के नियम को चुनौती, हाईकोर्ट ने कहा- शासन और याचिकाकर्ता लिखित तर्क दें

Advertisment

दिसंबर में पड़ेगी कंपाने वाली ठंड

दिसंबर में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और मौसम भी अपनी सर्दी का असर दिखाने लगा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह से मध्यप्रदेश में ठंड का असर महसूस होने लगा था, और अब दिसंबर में सर्द हवाएं तीव्र ठिठुरन पैदा करेंगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में इन सर्द हवाओं का प्रभाव विशेष रूप से ज्यादा रहेगा।

यह भी पढ़ें: MP Nursing Council में बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रजिस्ट्रार और अकाउंटेंट हटाया, दोनों पर थे ये गंभीर आरोप

madhya pradesh मध्य प्रदेश MP IMD mp weather mp weather update bhopal weather indore weather mp ka mausam मध्य प्रदेश का मौसम IMD update bhopal Weather Update light rain in bhopal severe cold severe cold in mp Pachmarhi Weather MP Weather Update Pachmadi Morena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें