MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर से शीतलहर चलने लगी है और बर्फीली हवाओं के कारण पूरा प्रदेश ठिठुर गया है। भोपाल में रात का तापमान 6.4 डिग्री तक गिर गया, जबकि दिन में यहां 21.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मंगलवार को पचमढ़ी से भी ठंडी रही राजधानी भोपाल जहां पारा 6.4 डिग्री रहा। वहीं पचमढ़ी में बीती रात 7 डिग्री तापमान रहा।
कहां कितना रहा तापमान
रीवा में पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में तापमान 18.4 डिग्री, इंदौर में 22.1 डिग्री, उज्जैन में 22.5 डिग्री और जबलपुर में 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा पचमढ़ी में दिन का तापमान 19.9 डिग्री, धार में 21.6 डिग्री, गुना में 21.3 डिग्री, रायसेन में 23.2 डिग्री, रतलाम में 22.5 डिग्री, खजुराहो में 20.2 डिग्री, नौगांव में 19.8 डिग्री, सतना में 19.5 डिग्री, सीधी में 19.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 20 डिग्री, मलाजखंड में 22.2 डिग्री और सिवनी में 23.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
इसलिए पड़ रही है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फबारी के कारण सर्द हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही हैं। सोमवार को 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 204 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से जेट स्ट्रीम बह रही थी।
आने वाले दिनों में बर्फ पिघलने से हवा की गति तेज होगी, जिसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा, जिससे ठंड बढ़ेगी। जनवरी महीने में प्रदेश का मौसम ठंडा रहेगा, और 20 से 22 दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: MP में IFS अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज: महिला फॉरेस्ट गार्डों ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप, जांच के बाद हुए थे निलंबित
अगले 2 से 3 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक सर्दी का प्रभाव और बढ़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जबकि बाकी संभागों के जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब HMPV वायरस का संकट: छत्तीसगढ़ सरकार भी हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के लोगों से क्या कहा?