मध्यप्रदेश में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट: जानें अगले 2 दिन के मौसम का हाल, 31 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: मध्यप्रदेश को फिलहाल मावठे की बारिश भिगा रही है। कई जिलों में पानी और कुछ जिलों में ओले भी गिरे। अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। 31 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी लौटेगी।

mp weather update pachmadi bhopal gwalior jabalpur

MP Weather Update: मावठे की बारिश से मध्यप्रदेश के कई जिले भीग रहे हैं। अगले कुछ घंटों में 20 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पचमढ़ी, बैतूल, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, सिवनी, पांढुर्णा, जबलपुर और दमोह में ओलावृष्टि हो सकती है। इन जगहों पर 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा की स्पीड से आंधी चल सकती है।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक सिंगरौली, कटनी, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, उमरिया, बुरहानपुर, रायसेन, देवास, खंडवा, खजुराहो, सागर, रीवा, चित्रकूट, मऊगंज, मैहर, शहडोल, अमरकंटक, डिंडौरी और मंडला में हल्की बारिश हो सकती है।

mp weather update aaj ka mausam

2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

29 दिसंबर को राजधानी भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, राजगढ़, गुना, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर, मुरैना, श्योपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

31 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

mp mousam

मावठे की बारिश के जाने के बाद 31 दिसंबर से पूरे प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। नए साल में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके बाद पूरी जनवरी भीषण ठंड पड़ने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: श्योपुर में कलेक्टर का एक्शन: 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले 25 स्कूलों पर 50-50 हजार का जुर्माना

पिछले 24 घंटों में 42 जिलों में बारिश

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 42 जिलों में बारिश हुई। भोपाल और खंडवा में ओले भी गिरे। नर्मदापुरम, रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर और भोपाल संभाग के कई जिलों में पानी गिरा। फसलों को नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा रीवा में 9 घंटे में 4.2 इंच बारिश हुई। उमरिया में 2.2 इंच और नर्मदापुरम में 1.7 इंच पानी बरसा। खजुराहो, भोपाल, टीकमगढ़, सतना, दमोह, सीधी, खंडवा, सागर, रायसेन, धार, मंडला और इंदौर में भी पानी गिरा।

ये खबर भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, MP आएंगे पीएम मोदी: फरवरी में भोपाल में आयोजन, CM एक दिन पहले निवेशकों से करेंगे संवाद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article