Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू, नए साल में कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड करने वाली है। तेज बारिश का दौर थमने के बाद अब ठंड का टॉर्चर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Rahul Garhwal
mp weather update pachmadi bhopal gwalior jabalpur indore

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नए साल में आपको कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में बारिश थमने के बाद कई जिलों का तापमान तेजी से नीचे गिरा है। अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। प्रदेश में सबसे ठंडा जिला नीमच रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

शीतलहर का दौर शुरू

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इंदौर में 13.2 डिग्री, जबलपुर में 13.5 डिग्री और ग्वालियर में 11.1 डिग्री तापमान रहा। सोमवार को कई जिले कोल्ड वेव की चपेट में रहे। कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। टीकमगढ़ और नौगांव में 18 डिग्री, सीधी और रीवा में अधिकतम 19 डिग्री तापमान रहा।

बारिश थमी, अब ठंड शुरू

MP में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 2 दिनों तक तेज बारिश हुई। कई जिले पानी में भीगे। अब तेज बारिश का दौर थम गया है, इसके बाद ठंड शुरू हो गई है। तापमान में सीधी गिरावट देखी गई है। सबसे ठंडा जिला नीमच रहा। यहां का तापमान 3.5 डिग्री पर पहुंच गया।

नए साल से कड़ाके की ठंड

[caption id="attachment_727127" align="alignnone" width="551"]mp cold mousam ठंड में लोगों को आग का सहारा[/caption]

Advertisment

मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। कई जिलों को शीतलहर अपनी चपेट में लेने लगी है। 1 जनवरी से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुरेगा। सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में पड़ेगी। यहां कोहरा भी रहेगा। रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर में भी कोहरा देखने को मिलेगा।

जनवरी में 20-22 दिन शीतलहर

नए साल में जनवरी के 20 से 22 दिन तक कई जिलों में शीतलहर चलेगी और कोल्ड डे रहेगा। 1 और 2 जनवरी को उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में कोल्ड वेव चलेगी। धीरे-धीरे बाकी जिलों में शीतलहर का असर पड़ने लगेगा।

मौसम विभाग का अलर्ट

31 दिसंबर

मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर और अशोकनगर में कोहरा छाया रहेगा।

Advertisment

1 जनवरी

मंदसौर, आगर-मालवा, नीमच, श्योपुर, शाजापुर और मुरैना में कोल्ड वेव चलेगी।

2 जनवरी

श्योपुर, मंदसौर, शाजापुर, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना और श्योपुर में शीतलहर चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछली सरकार का एक और फैसला बदला

Advertisment

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमान
भोपाल10 डिग्री
इंदौर13 डिग्री
जबलपुर8 डिग्री
ग्वालियर7 डिग्री

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल सौरभ शर्मा केस: RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल के ठिकानों पर 9 दिन में 3 एजेंसियों की रेड, 93 करोड़ की संपत्ति बरामद

aaj ka mausam mp weather MP Weather Report mp weather today mp weather update indore weather Update mp rain alert Indore Temperature bhopal today temperature gwalior today temperature jabalpur today temperature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें