भोपाल: आज नौतपा का दूसरा दिन एमपी के 10 जिलों के लिए लू का रेड अलर्ट उज्जैन-रतलाम के लिए लू का रेड अलर्ट तापमान 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना खंडवा-रतलाम समेत 5 शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार खंडवा, खरगौन और शाजापुर रहे गर्म तापमान रिकॉर्ड किया गया 45.5 डिग्री दर्ज नौतपा के दूसरे दिन भी गर्मी से राहत नहीं एमपी के 10 जिलों के लिए लू का रेड अलर्ट उज्जैन-रतलाम के लिए लू का रेड अलर्ट खंडवा-रतलाम समेत 5 शहरों में टेम्प्रेचर 45° पार 26 से 31 मई के बीच हीटवेव और लू चलेगी अन्य जिलों में गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी