हाइलाइट्स
-
1 हफ्ते बिगड़ा रहेगा मौसम,ओले बारिश का अलर्ट
-
पश्चिमी विक्षोभ से 10 अप्रैल को भीगेगा एमपी
-
आज 18 जिलों में बारिश की संभावना
MP Weather Update: प्रदेश में रविवार से मौसम बदलना शुरू हुआ है. बीते दिन राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में बारिश हुई. वहीं आने वाले 1 हफ्ते तक मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. अगले कुछ दिनों में अलग अलग हिस्सों में बारिश होगी. वहीं 10 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है.
रविवार को कई जगह हुई बारिश
रविवार को प्रदेश में गर्मी (MP Weather Update) से राहत मिली कई जिलों में बादल छाए रहे. शाम के समय भोपाल, सिवनी, दमोह, जिले में रविवार को बारिश हुई. भोपाल में हल्की बारिश तो वहीं दमोह में रविवार को भारी बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 8 अप्रैल को मौसम का मिजाज और बिगड़ सकता है. दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में ओले के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से हो रहा है.आने वाले कुछ दिनों में यह मौसम को और ज्यादा प्रभावित करेगा. 10 और फिर 13 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने से पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों समेत भोपाल और सागर के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इस दौरान किसानों की परेशानी बढ़ सकती हैं. यह समय फसल कटाई का समय है ऐसे में जिन किसानों की फसल खेतों में खड़ी हुई है उनके लिए यह बारिश नुकसान पहुंचा सकती है.
यह भी पढ़ें: RGPV Scam मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, 9.5 करोड़ निकालने वाला दलित संघ सदस्य हुआ अरेस्ट