MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें गर्मी से राहत मिलेगी या नहीं

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं कुछ जिलों में गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें गर्मी से राहत मिलेगी या नहीं

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव
  • कुछ जिलों में हल्की बारिश
  • ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। एक ओर तेज गर्मी ने लोगों को पसीने से तर कर दिया है तो दूसरी ओर हल्की-फुल्की बारिश थोड़ी ठंडक भी पहुंचा रही है। शनिवार को कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, पांढुर्णा, देवास और सीहोर में भी मौसम में बदलाव हुआ था। हल्की बारिश हुई थी।

मध्यप्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। कुछ जिलों में तेज गर्मी से लू के आसार हैं।

आसमान से बरस रही आग

MP के ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का रौद्र रूप देखने मिला। खजुराहो सबसे गर्म रहा। तापमान 43.8 डिग्री पहुंच गया। ग्वालियर में 43.6 डिग्री और नौगांव में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

mp weather update

इन शहरों में भी सूरज ने सताया

MP की राजधानी भोपाल, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम, खरगोन, खंडवा, टीकमगढ़, बैतूल, नरसिंहपुर, शाजापुर, रीवा, मंडला, धार, मलाजखंड, रायसेन, दमोह और सतना में तापमान 42.4 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहा।

हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा

मध्यप्रदेश में हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। उमरिया में तापमान 37.1 डिग्री, जबलपुर-सीधी में 37.8 डिग्री, नर्मदापुरम-सिवनी में 38.2 डिग्री और इंदौर-सागर में 39.7 डिग्री तापमान रहा।

अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

27 अप्रैल

रतलाम, नीमच और मंदसौर में हीट वेव चल सकती है। दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश के आसार हैं।

28 अप्रैल

रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है। नीमच, श्योपुर, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में लू चल सकती है।

29 अप्रैल

अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। MP के बाकी हिस्से में गर्मी का तेज असर देखने मिलेगा।

MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: Google, Microsoft समेत 300 से ज्यादा कंपनियां-निवेशक जुटेंगे,CM करेंगे 27 अप्रैल को शुभारंभ

MP Tech Growth Conclave-2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 27 अप्रैल को ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025’ का शुभारंभ इंदौर के ‘ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर’ में करेंगे। सीएम ने कहा कि कॉन्क्लेव देश-दुनिया के टेक दिग्गजों के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा। राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का यह आयोजन जीआईएस-भोपाल में आए निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का महत्वपूर्ण प्रयास है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article