मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है…अक्टूबर के महीने में दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखने को मिल रहा है…सुबह के वक्त जहां हल्की सी ठंडक रहती है…तो दिन में तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है…धनतेरस से लेकर दिवाली तक एमपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है….मौसम विभाग ने 27 से 29 अक्टूबर तक बारिश के आसार जताया है… जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है…मध्यप्रदेश में इस बार दिवाली पर मौसम का बदलेगा रंग धनतेरस वाले दिन मौसम का बदला रहेगा मिजाज27, 28 और 29 अक्टूबर को जताई बारिश की संभावनापूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी की संभावना.
MP NEWS : MP के 17 शहरों में होगी शराबबंदी, Mohan सरकार के फैसले पर क्या बोलीं Uma Bharti?
MP के 17 शहरों में होगी शराबबंदी, Mohan सरकार के फैसले पर क्या बोलीं Uma Bharti? शराबबंदी के फैसले पर...