मध्य प्रदेश के 32 जिलों में मानसून पहुंच गया है. अगले 5 दिन में मानसून पूरे प्रदेश को कवर करते हुए. आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग पहुंचेगा. इस बार सामान्य से 106% तक बारिश होने का मौसम विभाग का अनुमान है. आने वाले 25-26 जून को स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने बैतूल, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ में ऑरेंज अलर्ट. तो भोपाल, इंदौर जबलपुर, उज्जैन में यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश में आंधी और गरज-चमक का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.