MP Weather Update: मानसून मेहरबान, सुजारा बांध के दो गेट खोले, 20 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट, CM ने बुलाई बैठक

MP Weather Update: मानसून मेहरबान, सुजारा बांध के दो गेट खोले, 20 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट, CM ने बुलाई बैठक

MP Weather Update: सक्रिय हुआ चक्रवाती मौसम तंत्र, 19 सितंबर तक झमाझम बारिश के आसार, IMD का Yellow-Orange Alert

भोपाल। MP Weather Update:  मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबानी है। गुरूवार को प्रदेश के बैतूल में रिकार्ड 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। आज भी 5 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 20 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

इस कारण एमपी में बारिश

मध्य प्रदेश में वर्तमान में चक्रवाती सरकुलेशन तंत्र सक्रिय है, जो पश्चिम हिस्से की ओर बढ़ने के कारण एमपी में एक बार फिर से तेज बारिश करा सकता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर कम दबाव का क्षेत्र भी कमजोर हो चला है। जिसके चलते मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि 20 सितंबर तक बारिश की गतिविधि ऐसी ही जारी रह सकती हैं।

सुजारा बांध के दो गेट खोले

एमपी में मानसून की मेहरबानी से अब किसानों की टेंशन थोड़ी कम हो गई है। अच्छी बारिश होने के कारण कई बांधों में भी अब पानी का जलस्तर बढ़ने लगा है। यही कारण है कि टीकमगढ़ जिले की धसान नदी में बने सुजारा बांध के दो गेट गुरूवार को खोले गए हैं।

पिछले 24 घंटों में बारिश के आंकड़े

गुरुवार सुबह से शाम तक बैतूल में 70 मिलीमीटर, बालाघाट के मलाजखंड में 35, दमोह में 33, जबलपुर में 24.8, खंडवा में 28, खरगोन में 22, खजुराहो में 20.2, धार में 16, इंदौर में 7.4, भोपाल शहर में 6.3, पचमढ़ी में पांच, सतना में पांच, नरसिंहपुर में 4, छिंदवाड़ा तीन, नर्मदापुरम दो, मंडला एक, उज्जैन एक मिली मीटर बारिश हुई। इसके अलावा सिवनी, सागर, गुना और भोपाल जिले में भी बारिश हुई।

इन जिलों में अच्छी बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली। जिसमें से बैतूल ऐसा जिला है जहां रिकॉर्ड 70 मिली मीटर सर्वाधिक बारिश हुई। इसके अलावा बालाघाट, दमोह, जबलपुर, खंडवा, खरगोन और खजुराहो में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश के भोपाल, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, निवाड़ी, सीहोर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, अनूपपुर, रतलाम, मंडला, शाजापुर, डिंडोरी, दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर, आगर मालवा, कटनी और सिवनी जिलों में आज शुक्रवार 8 सितंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update,  madhya pradesh ka mausam, 8 september ka mausam, mp weather, bansal news, news in hindi, mp weather yellow-orange alert

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article