MP Weather Update: इन जिलों से विदा हुआ मानसून, सुबह गुलाबी ठंड, दोपहर में तपिश, आगे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: एमपी में इन जिलों से विदा हुआ मानसून, सुबह गुलाबी ठंड, दोपहर में तपिश, आगे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: सोमवार से बदलेगा मौसम का रूख, तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव, 43 जिलों से मानसून हुई विदाई

भोपाल। MP Weather Update: एमपी में कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, दतिया, सहित करीब 17 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इसी के साथ लोगों को सुबह से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। तो उसके विपरीत कई जिलों में पारा 36 डिग्री पहुंच गया है। अगले 24 घंटों के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने सिंगरौली और रीवा जिलों में हल्के से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

17 जिलों से विदा हुआ मानसून

एमपी के 17 जिले ऐसे हैं जहां से मानसून की विदाई हो गई है। आपको बता दें इसमें मंगलवार शाम तक भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार और इंदौर से मानसून की विदाई हो गई। जल्द ही यह मानसून प्रदेश के अन्य जिलों से भी विदा हो सकता है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के कई जिलों से विदा हो गया।

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

आईएमडी ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार बुधवार को सिंगरौली और सीधी जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है। तो वहीं रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका भी है। डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और बैतूल जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक और वज्रपात की घटनाएं होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सीधी और सिंगरौली जिले की अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है। अन्य जिलों का मौसम शुष्क रहेगा।

mp weather update, mp weather update in hindi, mp monsoon ki vidai, mp weather forcast, mp winter entry, madhya pradesh ka mausam, bansal news, 4 oct mp weather

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article