/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-Today-7.webp)
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मानसून के विदाई का दौर अंतिम चरण में है। इसका मिलाजुला असर भोपाल में भी देखने को मिल रहा है। मानसून की विदाई (Departure of Monsoon) के बाद प्रदेश के में तापमान बढ़ गया है। धूप ने लोगों के हाल बेहाल कर दिया है। वहीं शाम होते-होते आंशिक रूप से बादल छाने की वजह से ठंडी हवा का दौर भी देखने को मिला है। रातें भी ठंडी सी महसूस (MP Weather Update Today) होने लगी हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842784233342845263
बता दें कि मध्य प्रदेश के आधे हिस्से (भोपाल-इंदौर समेत 28 जिलों) से मानसून की विदाई हो चुकी है। ये सभी जिले प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के हैं। यहां से मानसून की विदाई के बाद ठंड जब तक दस्तक न दे दे, तब तक सूरज के तेवर तीखे नजर आएंगे। वहीं पूर्वी हिस्से से 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई होगी। ऐसे में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-Today-8.webp)
आज ऐसा रहेगा मौसम
आज पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। हालांकि कई जगहों पर तेज गर्मी का असर देखा जाएगा। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, अभी ऐसा कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है, जो कि तेज बारिश करा सके। वहीं कई जिलों में पारा 35 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
अगले 4-5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 4 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बौंछारें पड़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी हिस्से (Western Part) में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही मौसम अगल 4 से 5 दिन तक रहने वाला है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-Today-9.webp)
इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
प्रदेश के पूर्वी हिस्से (Eastern Side) में सिस्टम से एक्टिव होने के चलते अगले 3-4 दिन तक सतना, रीवा, मंडला, सीधी, मऊगंज, डिंडौरी, सिंगरौली और अनूपपुर समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। वहीं रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है।
(जानें कब, कहां से विदा हुआ मानसून...)
2 अक्टूबर
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर।
5 अक्टूबर
भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, अशोकनगर, देवास, आगर, बड़वानी, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, हरदा, नर्मदापुरम, खरगोन, खंडवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर और पन्ना जिले।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-Today-10.webp)
नवरात्रि-दशहरे तक ऐसा ही मौसम
बता दें कि पिछले 2 साल से देखा जा रहा है कि नवरात्रि और दशहरे (Navratri and Dussehra) पर बारिश होती रही है, लेकिन इस बार ऐसे आसार हैं कि बारिश नहीं होगी।
10 अक्टूबर तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मानसून की वापसी हो जाएगी। सबसे आखिरी में पूर्वी हिस्से यानी- जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग से मानसून विदाई लेगा।
20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) के मुताबिक, 20 अक्टूबर तक प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। रात में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है। हालांकि दिन में तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच ही रहेगा। अक्टूबर के आखिरी दिन भी तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Gwalior-Kailaras Memo Train: ग्वालियर से कैलारस आज से चलेगी मेमू ट्रेन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें