MP Weather Update: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

MP Weather Update: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी MP Weather Update, Monsoon became active again in the state, there will be heavy rain in these districts, alert issued

Weather Update: राज्य में आज होगी भारी बारिश! अगले 24 घंटे में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान..

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार उमस और गर्मी का कहर झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है। बीते दिनों से प्रदेश से रूठा मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग (mausam ki khabar) ने राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर मॉनसून ने दस्तक दे दी है। अब अगले 24 घंटे में राजधानी समेत कुल 11 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग (IMD Warning) ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है। दरअसल प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। एक सिस्टम तो नॉर्थ साउथ ट्रफ लाइन सेंट्रल एमपी से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक गुजर रही है। इस कारण प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में भी अगले 2 दिनों में एक सिस्टम बनने की संभावना है जिस वजह से भारी बारिश (Rain in MP) की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि प्रदेश में जुलाई का महीना पूरा सूखा रहा है। वहीं सोमवार को सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

किसानों को बारिश का इंतजार...
प्रदेश में बीते दिनों से बारिश का इंतजार किया जा रहा है। वहीं तेज धूप से किसानों की फसलें सूख रही हैं। किसान बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब अगले 24 घंटे में बारिश होती है तो किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के 31 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। जुलाई के महीने में पड़ी तेज धूप और उमस किसानों की धान पर काफी बुरा असर पड़ा है। कई जिलों में धान की 50 प्रतिशत रोपाई रोक दी गई है। बीते दिनों से राज्य में तापमान 35 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। हालांकि सोमवार को सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article