/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-03-24-at-16.24.39.jpeg)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश का मौसम पल-पल अपना रूख बदल रहा है। दिन में तेज धूप और शाम को बारिश। 17 मार्च के बाद से प्रदेश के मौसम का यही हाल है। लेकिन बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार तक प्रदेश मौसम में ठंडक रहेगी और तेज आंधी के साथ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावनाएं हैं।
इन 6 जिलों में गरच चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के खंडवा, बुरहानपुर सहित इंदौर, शाजापुर और आगर जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावनाएं हैं।
इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबर संभाव के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभवाना है।
सक्रिय है पश्चिमी विभोक्ष
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विभोक्ष जम्मू-कश्मीर में सक्रीय हो रहा है, इसके साथ ही एक पश्चिमी विभोक्ष अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तान पर बना हुआ है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के तट पर एक चक्रवात भी बन रहा है। जिसका मध्यप्रदेश में असर नजर आएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us