MP Weather Update: आज नौतपा का तीसरा दिन है. मध्यप्रदेश में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले कुछ दिनों गर्मी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Update: एमपी में नहीं थमेगा गर्मी का कहर, 28 मई तक लू चलने के आसार, रेमल का होगा ये असरhttps://t.co/bsxe1bL2hn#mpweather #weatherupdate #latestupdates #weathernews #MPNews #madhyapradesh pic.twitter.com/DvmH8Nift6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 27, 2024
बीते 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे में एमपी में भीषण गर्मी का असर देखा गया. प्रदेश का सबसे गर्म शहर राजगढ़ रहा. यहां पर पारा 46.8 डिग्री के पार पहुंचा. इसके साथ ही रविवार को 7 शहरों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंचा.
शाजापुर, निवाड़ी में 46.5 डिग्री, गुना, सागर में 46.2 डिग्री, खजुराहो, सीहोर में पारा 46.0 डिग्री रहा. राजधानी भोपाल में भी रविवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
भोपाल में 45.4, दमोह में 45.2, खंडवा में 45.1 और शिवपुरी, खरगोन और नौगांव में 45.0 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी भोपाल में बीते 10 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
आज ऐसा रहेगा मौसम
आज भी एमपी में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. अगले 2 दिन प्रदेश में पारा और बढ़ेगा. इस दौरान 20 से ज्यादा जिलों में लू चलने के भी आसार हैं. आने वाले 24 घंटों में पारा 1 या 2 डिग्री और ऊपर जा सकता है.
इस दौरान राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, मैहर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
रेमल का होगा ये असर
IMD के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना है. वहीं दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी है.
उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है. इसी वजह से प्रदेश में गर्म हवाएं चल रहीं हैं. मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है.
बंगाल की खाड़ी में उठे रेमल तूफान भी रविवार रात को बंगाल तट से टकरा गया.
यह भी पढ़ें: MP News: Gwalior पहुंचीं पूर्व सीएम Uma Bharti, राजमाता को दी श्रद्धांजलि, सिंधिया को लेकर कही ये बड़ी बात