MP Weather Update: एमपी में कई सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश का मौसम बदला हुआ है. आपको बता दें कि अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर रहेगा. इसके बाद भीषण गर्मी के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानते हैं अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. छिंदवाड़ा में नौ, सिवनी में पांच, शिवपुरी में चार, गुना में दो, मंडला में 0.4, खजुराहो में 0.2 एवं इंदौर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई.
इन मौसम प्रणालियों से बदला मौसम
IMD के अनुसार वर्तमान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान पर द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी द्रोणिका के रूप में पाकिस्तान पर सक्रिय है. राजस्थान एवं मराठवाड़ा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद हैं. साथ ही मराठवाड़ा से लेकर विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ से होते हुए मेघालय तक एक द्रोणिका बनी हुई है. जो जिनकी सक्रियता कम हो रही है. जिससे अब गर्मी बढ़ेगी.
प्रदेश में इस समय अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियाों की वजह से हवाओं के साथ नमी आ रही है. जिससे मौसम बदला हुआ है.हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी एवं दक्षिण-पश्चिमी है. अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण बारिश हो रही है. 17 मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की भी संभावना बनी हुई है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं. आज से प्रदेश में कई जिलों में तापमान बढ़ना शुरू होगा.इसके बाद अब तेज गर्मी और लू से लोगों की परेशानियां बढ़ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: लेडी ASI और कॉन्स्टेबल चुनाव ड्यूटी के बाद भागे: थाने नहीं लौटने पर हुए सस्पेंड, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी