MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जून महीने में कोटे से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जुलाई में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं. पूरे सीजन की बात करें तो एमपी में इस सीजन सामान्य बारिश की तुलना में 5 से 10 फीसदी ज्यादा बारिश होगी. फिलहाल प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है जिसके चलते आज 17 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया गया है.
17 जिलों में 3 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया मौसम विभाग ने जारी किया है. इसमें विदिशा, रायसेन, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिली मीटर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इस वजह से बारिश का दौर जारी
दक्षिणी गुजरात तट से लगे उत्तर पूर्वी अरब सागर से लेकर मध्य प्रदेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है. जिसका फैलाव पश्चिमी बिहार तक है. इस प्रणाली से अरब सागर से प्रदेश तक नमी आ रही है. इसके अतिरिक्त रविवार को मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है. यह प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर अधिक असर दिखाएगा। इस तरह अलग-अलग प्रणालियों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी वर्षा की संभावना है.
यहां हुई जोरदार वर्षा शहर
- जबलपुर – 100 मिमी
- उमरिया – 70.4 मिमी
- टीकमगढ़ – 61 मिमी
- मलाजखंड – 63.2 मिमी
- नौगांव – 53.8 मिमी
- सागर – 33.7 मिमी
- खंडवा – 31 मिमी
- भोपाल – 27.6 मिमी