MP Weather Update: प्रदेश में अलग अलग मौसम प्रणालियों के कारण से इस समय नमी बनी हुई थी. जिससे बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश और बादल छाए रहने का दौर चल रहा है. अब इन प्रणालियों की सक्रियता कम हो गई है. ऐसे में प्रदेश का मौसम बदलेगा. आज गुरुवार को राजधानी में पारा बढ़ेगा. इसके साथ ही जबलपुर संभाग के जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं. शेष क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. इस वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.
तापमान बढ़ने से गर्मी का सितम
ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में गुरुवार से गर्मी के तेवर काफी तीखे हो सकते हैं. तापमान में आज से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. राजधानी भोपाल में भी पारा हाई होगा. बीते दिन बुधवार को भी सबसे अधिक 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर में दर्ज किया गया. रात का सबसे अधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया.
इन राज्यों में ऊपरी भाग में बना चक्रवात
IMD के अनुसार वर्तमान में दक्षिणी हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हुए हैं. वहीं पूर्वी विदर्भ पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है. इनके असर से केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इन्हीं अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण मिल रही नमी से कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए हुए हैं. हालांकि अब मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगा है. जिस कारण अब गर्मी का सितम देखने को मिल सकता है.
जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना
नमी के कारण केवल जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं. शुक्रवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने के आसार हैं, लेकिन इस मौसम प्रणाली की आवृति कम रहने के कारण मध्य प्रदेश के मौसम पर इसका विशेष असर नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Politics News: Amit Shah के 270 वाले दावे पर आया Mallikarjun Kharge का जवाब, कही ये बड़ी बात