भोपाल। MP Weather Update: राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जगह-जगह पेड गिरे। तेज बारिश से बढ़ते जलस्तर को देख कोलार डेम के गेट खोल दिए गए। उज्जैन महाकाल में तेज बारिश से महाकाल के नंदी मंडपम में पारी भर गया है। यहां कलेक्टर कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने किया अवकाश घोषित ने आज 22 जुलाई को सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक का अवकाश घोषित कर दिया है।
कोलार डैम के गेट खुले
भोपाल के कोलार डैम के गेट शुक्रवार शाम खोल दिए गए। सीजन में पहली बार खुले कोलार डैम के दो गेट खोले गए हैं। जिकसे बाद यहां के निचले इलाकों के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें भारी बारिश के कारण डेम में जलस्तर बढ़ रहा था। जिसके चलते जलस्तर को मेंटेन करने के लिए डैम के गेट खोले गए।
आफत की बारिश
शुक्रवार रात हुई तेज आंधी-तूफान से पूरा जन-जीवन प्रभावित हुआ है। आंधी के कारण कहीं सबस्टेशन तो कहीं हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हुआ है। 150 से ज्यादा कॉलोनियों में 4 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा रहा। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की बात करें तो यहां 24 घंटे में इंदौर में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार सीजन में अब तक 19 इंच बारिश हो चुकी है।
हरदा में पहाड़ी नदी स्यानी उफान पर
मध्यप्रदेश के हरदा की बात करें तो यहां पहाड़ी नदी स्यानी उफान मार रही है। नर्मदापुरम में तेज हवा के कारण पेड़ गिरे। जिसके चलते पेड़ के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई तो वहीं पिपरिया में एक कार नदी के तेज बहाव में बह गई।
भारी बारिश से उज्जैन की स्कूलों में अवकाश घोषित
उज्जैन में हुई तेज बारिश के चलते महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में बारिश का पानी भर गया। आज शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। तो वहीं यहां की गंभीर नदी में लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते गंभीर बांध के गेट नंबर 3 को भी 50 सेंटीमीटर खोलकर यहां से पानी को छोड़ा जा रहा है।
मध्यप्रदेश में शनिवार को 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका
शुक्रवार के बाद आज शनिवार को भी मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव हैं। इनका असर मध्यप्रदेश में भी है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है।
इन इलाकों में रहेगा वेदर सिस्टम का असर
आईएमडी के अनुसार एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर हो रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। जिसके चलते दक्षिण मध्यप्रदेश से सटे इन इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। इन सभी सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।
सरायपाली में सेल्फी लेने के दौरान हादसा
सरायपाली में पानी आफत बना है। यहां झरने में गिरने से युवक की मौत हो गई है। आपको बता दें झरने के किनारे सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार शिशुपाल पर्वत में पिकनिक मनाने युवक गया था। मृतक की पहचान इंद्रसेन पटेल के रूप में हुई है। बलौदा थाना क्षेत्र का मामला ये बताया जा रहा है।
आलोट के शिव मंदिर में भरा पानी
आलोट के विक्रम गढ़ के शिव मंदिर में पानी भर गया है। तेज बारिश के बीच मंदिर जलमग्न हुआ है। आपको बता दें यहां मंदिर में भरा तीन-तीन फीट पानी भर गया है।