Advertisment

MP Weather Update: भारी बारिश से कोलार डेम के गेट खुले, उज्जैन महाकाल मंदिर में भरा पानी, सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

तेज बारिश से बढ़ते जलस्तर को देख कोलार डेम के गेट खोल दिए गए। उज्जैन महाकाल में तेज बारिश से महाकाल के नंदी मंडपम में पारी भर गया है। यहां कलेक्टर ने आज 22 जुलाई को सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक का अवकाश घोषित कर दिया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: भारी बारिश से कोलार डेम के गेट खुले, उज्जैन महाकाल मंदिर में भरा पानी, सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

भोपाल। MP Weather Update: राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जगह-जगह पेड गिरे। तेज बारिश से बढ़ते जलस्तर को देख कोलार डेम के गेट खोल दिए गए। उज्जैन महाकाल में तेज बारिश से महाकाल के नंदी मंडपम में पारी भर गया है। यहां कलेक्टर कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने किया अवकाश घोषित ने आज 22 जुलाई को सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक का अवकाश घोषित कर दिया है।

Advertisment

कोलार डैम के गेट खुले

भोपाल के कोलार डैम के गेट शुक्रवार शाम खोल दिए गए। सीजन में पहली बार खुले कोलार डैम के दो गेट खोले गए हैं। जिकसे बाद यहां के निचले इलाकों के गांवों में अलर्ट जारी ​कर दिया गया है। आपको बता दें भारी बारिश के कारण डेम में जलस्तर बढ़ रहा था। जिसके चलते जलस्तर को मेंटेन करने के लिए डैम के गेट खोले गए।

आफत की बारिश

शुक्रवार रात हुई तेज आंधी-तूफान से पूरा जन-जीवन प्रभावित हुआ है। आंधी के कारण कहीं सबस्टेशन तो कहीं हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हुआ है। 150 से ज्यादा कॉलोनियों में 4 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा रहा। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की बात करें तो यहां 24 घंटे में इंदौर में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार सीजन में अब तक 19 इंच बारिश हो चुकी है।

हरदा में पहाड़ी नदी स्यानी उफान पर

मध्यप्रदेश के हरदा की बात करें तो यहां पहाड़ी नदी स्यानी उफान मार रही है। नर्मदापुरम में तेज हवा के कारण पेड़ गिरे। जिसके चलते पेड़ के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई तो वहीं पिपरिया में एक कार नदी के तेज बहाव में बह गई।

Advertisment

भारी बारिश से उज्जैन की स्कूलों में अवकाश घोषित

उज्जैन में हुई तेज बारिश के चलते महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में बारिश का पानी भर गया। आज शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। तो वहीं यहां की गंभीर नदी में लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते गंभीर बांध के गेट नंबर 3 को भी 50 सेंटीमीटर खोलकर यहां से पानी को छोड़ा जा रहा है।

mp-weather-ujjain-mahakal-me-bhari-pani

मध्यप्रदेश में शनिवार को 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका

शुक्रवार के बाद आज शनिवार को भी मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव हैं। इनका असर मध्यप्रदेश में भी है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है।

mp-weather-update-aalot-mandi-me-bhara-pani

इन इलाकों में रहेगा वेदर सिस्टम का असर

आईएमडी के अनुसार एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर हो रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। जिसके चलते दक्षिण मध्यप्रदेश से सटे इन इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। इन सभी सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

Advertisment

सरायपाली में सेल्फी लेने के दौरान हादसा

सरायपाली में पानी आफत बना है। यहां झरने में गिरने से युवक की मौत हो गई है। आपको बता दें झरने के किनारे सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार शिशुपाल पर्वत में पिकनिक मनाने युवक गया था। मृतक की पहचान इंद्रसेन पटेल के रूप में हुई है। बलौदा थाना क्षेत्र का मामला ये बताया जा रहा है।

mp-weather-update

आलोट के शिव मंदिर में भरा पानी

आलोट के विक्रम गढ़ के शिव मंदिर में पानी भर गया है। तेज बारिश के बीच मंदिर जलमग्न हुआ है। आपको बता दें यहां मंदिर में भरा तीन-तीन फीट पानी भर गया है।

monsoon mp weather update bhopal lake एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र Increased tension of farmers bhopal bada talab ka bada water level mp heavy rain red alert Today 22 july weather forcast ujjain me bhari barish se school ki chutti ghoshit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें