MP Weather Update: इंदौर समेत 9 जिलों में बारिश, आज से होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 35 से ज्यादा जिलों में बरसेगा पानी

MP Weather Update: इंदौर समेत 9 जिलों में बारिश, आज से होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 35 से ज्यादा जिलों में बरसेगा पानी

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में आज यानी 1 सितंबर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। मतलब सितंबर की शुरुआत झमाझम बारिश से होने वाली है। जो पूरे प्रदेश को भिगाएगी। मौसम विभाग ने 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, शनिवार को इंदौर समेत 9 जिलों में जमकर पानी बरसा है। इंदौर के यशवंत सागर डैम से पानी छोड़ने के बाद उज्जैन का डैम फुल हो गया है। जिसके कारण शनिवार सुबह उज्जैन में गंभीर डैम का एक गेट थोड़ा सा खोला गया।

शनिवार को इंदौर-उज्जैन समेत कई जिलों में हुई बारिश

शनिवार को प्रदेश में इंदौर के अलावा उज्जैन, छतरपुर के नौगांव, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, सीधी और बालाघाट के मलाजखंड में भी बारिश हुई। उज्जैन में सबसे ज्यादा पौन इंच नौगांव में आधा इंच के करीब पानी पड़ा (MP Weather Update) है।

IMD भोपाल के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। दूसरी ओर, मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से शनिवार को ज्यादा जिलों में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। लो प्रेशर एरिया सिस्टम का असर बढ़ने से ऐसा (MP Weather Update) होगा।

इन जिलों में बरसा पानी

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार शनिवार को सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी जिलों में कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहे। कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति (MP Weather Update) रही।

बारिश हुई तो फिर खोले जाएंगे डैम के गेट

मौसम विभाग ने 1 से 3 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसा होता है तो प्रदेश के डैम और तालाब एक बार फिर छलक उठेंगे। प्रदेश के बड़े डैम 95 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं। ऐसी स्थिति में ज्यादा बारिश होने डैम्स के गेट खोलने पड़ सकते (MP Weather Update) हैं।

भोपाल के तीनों डैम कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुल चुके हैं, जबकि भोपाल के पास कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खोले जा चुके हैं।

प्रदेश में 91% बारिश हुई, रीवा में बहुत कम बारिश

प्रदेश में अब तक 34 इंच यानी 873 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 91% है। 2.4 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां 45-46 इंच पानी गिर चुका है, जबकि रीवा में सबसे कम 22.3 इंच बारिश ही हुई (MP Weather Update) है।

ये भी पढ़ें:Kangana Ranaut Emergency: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ याचिका, सिख हिंदुओं के सीन पर आपत्ति

ये भी पढ़ें: Rubina Francis: MP की शूटर ने पेरिस में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना, पैरालंपिक मेडल जीतने वाली प्रदेश की पहली खिलाड़ी

मंडला में सबसे ज्यादाा 46.87 इंच गिरा पानी

प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 46.87 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर (MP Weather Update) है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article