भोपाल।MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भले ही बीते दो दिनों से मौसम खुशनुमा हो, पर भारी बारिश के आसार कम हैं। हालांकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। यहां हल्की बारिश हो सकती है। लो प्रेशर एरिया और चक्रवाती घेरा कमजोर होकर चक्रवाती घेरे में बदल गया है। जो उत्तरप्रदेश में बढ़ने से ग्वालियर, चंबल-सागर संभाग में भारी बारिश कराएगा। बाकी जिलों में आसमान की स्थिति साफ रहेगी। हालांकि आईएमडी ने जिसके चलते आज मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश का यलो और अलर्ट जारी कर दिया है।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े
मध्यप्रदेश के शहडोल रीवा, जबलपुर, सागर, संभाग के जिलों में तथा उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। तो वहीं भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में वह मंदसौर, नीमच जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
यहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश और गरज चमक की संभावना जताई है। तो वहीं मध्यप्रदेश के राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, सहित 8 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां पर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
बीते 24 घंटे के मौसम का हाल
बीते 24 घंटे के मौसम (MP Weather Update) की बात करें तो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, उज्जैन, संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर इंदौर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर चंबल संभाग सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शहडोल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा।
बीते 24 घंटे के अंदर बारिश के आंकड़े
बीते 24 घंटे में सीतामऊ में 8, शामगढ़ में 6, नटेरन, बड़ोद, रतलाम, सुवासरा में 5 ,गरोठ, शमशाबाद, बैतूल, मल्हारगढ़, नलखेड़ा, भीमपुर, गुना, उमरबन में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
MP Weather Update, Today weather Forcast, MP rain alert, Bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 22 august, yellow heavy rain alert, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर, मध्य प्रदेश का मौसम, Madhya Pradesh ka Mausam