हाइलाइट्स
-
कलियासोत डैम के खुले 3 गेट
-
MP में आज 11 जिलों में रेड अलर्ट
-
अगले चार दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल में तेज बारिश हो रही है। आपको बता दें कि भारी बारिश के चलते कलियासोत डैम के 3 गेल खोले गए। तवा के भी गेट खोले जाएंगे।
अगस्त की शुरुआत झमाझम बारिश से
मध्य प्रदेश में अगस्त की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। गुरुवार को भोपाल, रायसेन समेत 23 जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा।
भोपाल में सुबह तक बारिश होती रही। इसी बीच दिन में भोपाल में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन नाले में फंस गई।
उसे जेसीबी की मदद से निकाला जा सका। पुराने भोपाल में कुछ इलाकों में सड़कें लबालब हो गईं।
प्रदेश में अब तक करीब 510 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (460.5 मिमी.) की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक (MP Weather Update) है।
मंडला में नर्मदा खतरे के निशान के करीब
उधर, मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। रामनगर और छोटा पुल डूब गया है।
नदी का जलस्तर 437.30 मीटर पर पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 437.80 मीटर है।
वहीं जिले की बुढ़नेर नदी में आई बाढ़ में एक महिला फंस गई थी। एसडीईआरएफ ने उसका रेस्क्यू किया।
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम, अगले 4 दिन चलेगा बारिश दौर
अगस्त के पहले ही दिन से मध्य प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो अगले 4 दिन तक बना रहेगा। मध्यप्रदेश में सीजन की 51% यानी 18.9 इंच बारिश हो चुकी (MP Weather Update) है।
जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी पड़ चुका है। अगस्त में भी ऐसे ही आसार बन रहे हैं।
केदारनाथ में फंसे एमपी के 51 लोग एयरलिफ्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि चारधाम की यात्रा के दौरान केदारनाथ में फंसे मध्यप्रदेश के 61 यात्रियों में से 51 को गुरुवार को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया (MP Weather Update) है।
शेष 10 यात्री केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थान पर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के कुल 61 लोग एक बस और चार पहिया वाहन लेकर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे,
जो भूस्खलन के कारण वहां फंस गए। राज्य सरकार ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर उन्हें एयरलिफ्ट कराया। राज्य सरकार उत्तराखंड सरकार के सतत संपर्क में (MP Weather Update) है।
रायसेन में सबसे ज्यादा 2.4 इंच वर्षा
एक दिन पहले रायसेन में सबसे ज्यादा 2.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। सीधी में 1.9 इंच, भोपाल में 1.6 इंच, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 1.4 इंच, सतना में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई।
धार, उमरिया, मलाजखंड, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की (MP Weather Update) गई।
बारिश कराने वाले सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग अनुसार अभी मानसून ट्रफ प्रदेश से थोड़ी ऊपर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की ओर है।
एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। अब इनकी स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी से झमाझम बारिश हो रही है।
इसलिए अगले 4 दिन के लिए प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान (MP Weather Update) है।
अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा सिवनी में बारिश
प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। इसे 40 दिन बीत चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में 31.74 इंच हुई। रीवा में आंकड़ा 8 इंच तक भी नहीं पहुंचा है।
अब जो सिस्टम एक्टिव हो रहा है, उसका असर पूर्वी हिस्से- जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा। इसलिए जहां कम बारिश हुई है वहां आंकड़ा बढ़ेगा।
अब तक प्रदेश में ओवरऑल 7% बारिश ज्यादा हो चुकी है। इसमें पूर्वी हिस्से में 1% और पश्चिमी हिस्से में 14% ज्यादा पानी गिरा (MP Weather Update) है।