MP Weather Update: एमपी में आज मौसम साफ, रेड अलर्ट नहीं, 3 और 4 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश में दो दिन से मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग ने 3-4 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के भारी बारिश को अलर्ट है।

MP Weather Update: एमपी में आज मौसम साफ, रेड अलर्ट नहीं, 3 और 4 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

हाइलाइट्स

  • एमपी में आज भारी बारिश से राहत, रेड अलर्ट नहीं।
  • 3 अगस्त से फिर बारिश का दौर लौटने की संभावना।
  • प्रदेश में अब तक औसतन 28 इंच बारिश रिकॉर्ड।

MP weather Rain alert August: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में रौद्र रुप दिखाने के बाद बारिश अब थमी हुई है। प्रदेश का दो दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन अधिकतर इलाकों में बारिश नहीं हुई। शनिवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। आज किसी भी जिले में रेड अलर्ट नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग ने 3 और 4 अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जारी झमाझम बारिश के बीच आज मौसम ने थोड़ी राहत दी है। वर्तमान में भारी बारिश भले ही थमी हुई दिख रही हो, लेकिन स्थिति अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं कही जा सकती। IMD की मानें तो आने वाले दिनों में कई जिलों में मानसून की फिर सक्रियता बढ़ेगी, जिससे फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

ग्वालियर, चंबल संभाग में बारिश का अलर्ट

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी दी है कि फिलहाल राज्य के ऊपर चक्रवाती दबाव (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ लाइन सक्रिय है। अगले 24 घंटों के भीतर इसका असर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में स्पष्ट रूप से देखने को मिल सकता है। खासतौर पर ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

publive-image

अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश में शुक्रवार की सुबह से मौसम में स्थिरता बनी रही। ज्यादातर हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के अलावा भारी बारिश नहीं हुई, जिससे तापमान पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा। IMD ने बताया कि अगले दो दिनों में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। 3 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा, विशेष रूप से ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में 3‑4 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

3 अगस्त को येलो अलर्ट

  • रविवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट।
  • अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश की संभावना
  • हल्की बारिश का यलो अलर्ट: प्रदेश के शेष सभी जिलों प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट है।

publive-image

4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट

अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • जिले: ग्वालियर, दतिया, मुरैना
  • संभावित वर्षा: 8 इंच (200 मिमी) तक
  • सावधानी: जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना, बेहद सतर्क रहें।

भारी बारिश का येलो अलर्ट

  • जिले: शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर
  • संभावना: मध्यम से भारी बारिश
  • सावधानी: खुले में न निकलें, निचले इलाकों से दूर रहें।

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट

  • जिले: प्रदेश के अन्य शेष जिले
  • संभावना: हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
  • सावधानी: बिजली से बचाव के उपाय अपनाएं, सुरक्षित स्थानों पर रहें।

publive-image

खबर लगातार अपडेट हो रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article