MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 19 अगस्त से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। दो पूर्वी और उत्तरी हिस्सा भीगेगा, जबकि 21-22 अगस्त को अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा होने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में रविवार की दोपहर हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। ग्वालियर में लगातार तीन से दोपहर बाद बारिश हो रही (MP Weather Update) है।
इस वजह से बारिश की संभावना
आईएमडी भोपाल के मुताबिक मध्य भारत के कई हिस्सों में अभी बादल हैं। वहीं, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव था। वह अब और भी प्रभावशाली होकर लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है।
मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। लो प्रेशर एरिया का मूवमेंट उत्तर और दक्षिण हिस्से में ज्यादा रहेगा। मध्यप्रदेश में अब तक औसत कुल बारिश 526 मिमी दर्ज की (MP Weather Update) गई।
इस शहर में बारिश का कोटा पूरा हुआ
ग्वालियर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। यहां अभी तक कुल बारिश 714.2 मिमी हो चुकी है। शहर में औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। मानसून में बारिश का औसत कोटा शहर में 706.4 मिमी है, जबकि पूरे ग्वालियर का औसत कोटा 790 मिमी (MP Weather Update) है।
ग्वालियर-चंबल अंचल में मानसून मेहरबान
ग्वालियर में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। बारिश के चलते आसपास के पिकनिक स्पॉट पर चहल-पहल बढ़ गई है। यही कारण है कि लगातार मौसम न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है। तीन दिन से सुबह की शुरुआत तो तेज धूप से हो रही है, लेकिन शाम होते-होते तेज और अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो जाता है। रविवार को भी सुबह तेज धूप थी, लेकिन दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई जो बाद में झमाझम बारिश में बदल गई (MP Weather Update) है।
तीन दिन अच्छी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी, अशोकनगर गुना, श्योपुर, भिण्ड में भी अगले तीन दिन तक अच्छी बारिश हो सकती है।
आज और कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
रक्षाबंधन यानी 19 अगस्त और 20 अगस्त को प्रदेश के 22 से ज्यदा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। उनमें अशोकनगर, विदिशा, खरगोन, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंछवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सिवनी, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, देवास, रायसेन, छतरपुर, निवाड़ी, छतरपुर (MP Weather Update) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: 5 महीने पहले अपर कलेक्टर बने 40 अफसरों को पोस्टिंग का इंतजार, पद के मुताबिक जिम्मेदारी नहीं दे पा रही सरकार
इन जिलों में गरज-चमक की संभावना
जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।